Sobhita Dhulipala: आईए जानते है अभिनेत्री की ग्लोइंग त्वचा का राज़

पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला अपने ट्रेंडिंग वेब शो 'मेड इन हेवन के सीजन 2' के कारण सुर्खियों में हैI इसी दौरान सोभिता ने अपने खूबसूरत त्वचा के स्किन केयर का राज़ बतायाI (image credit- Wikipedia)

होममेड एक्सफोलिएटर

उनके ग्लोइंग त्वचा का घरेलू नुस्खा है कि वह अपने चेहरे पर बेसन लगाती हैI बेसन को दूध के साथ मिलाने से एक बहुत ही असरदार एक्सफोलिएटर बनता है जिससे चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जाता हैI (image credit- Stylegraze)

फ्रूट एक्सफोलिएशन

वह अपने चेहरे पर फल का इस्तेमाल करती है जो एक बहुत ही अच्छा केमिकल एक्सफोलिएटर के बतौर काम करती हैI जैसे कि पपीता या टमाटर कमाल के फ्रूट एक्सफोलिएटर हैI (image credit- Simplicity)

कच्चा दूध

वह अपने चेहरे पर रॉ मिल्क अर्थात कच्चा दूध लगाती है जिसमें मौजूद लैक्टिक एसिड आपके त्वचा में से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और त्वचा को और भी कोमल बनाता हैI हुई को दूध में सोक करके उसे चेहरे पर डेब करेI (image credit- Wikihow)

बेसन का फेस पैक

बेसन एक बहुत ही गुणकारी फेस पैक होता है जो आपकी त्वचा को और भी मुलायम और साफ बनाने में मदद करती हैI बेसन को दही, हल्दी और शहद के साथ मिलाए और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएI (image credit- Purpelle)

तो जल्द से जल्द सोभिता के स्किन केयर रूटीन को अपनाए और फर्क देखे लेकिन इसका उपयोग करने से पहले एक पैच टेस्ट अवश्य करेI