Janmashtami: त्योहार पर सुनिए श्री कृष्ण को लेकर पॉपुलर हिंदी गाने
कोई भी त्यौहार बिना नाच-गाने के कैसे पूरी हो सकती हैI आने वाले जन्माष्टमी में इन खूबसूरत हिंदी गानों से आपके त्योहार को और भी रंगीन बनाएI (image credit- SoundCloud)
कोई भी त्यौहार बिना नाच-गाने के कैसे पूरी हो सकती हैI आने वाले जन्माष्टमी में इन खूबसूरत हिंदी गानों से आपके त्योहार को और भी रंगीन बनाएI (image credit- SoundCloud)
आरडी बर्मन द्वारा कंपोज किया गया यह गाना लता मंगेशकर जी ने गाया हैI इस गाने में पुष्पा (शर्मिला ठाकुर) यशोदा माता की भांति अपने भाव जाहिर कर रही हैI (image credit- IMDb)
इस गाने को कंपोज किया है ए आर रहमान ने और इसे गया है उदित नारायण और आशा भोसले नेI गाने में गौरी भूवन (आमिर खान) और एलिजाबेथ को देखकर जलन के मारे ऐसे गाती है जैसे राधा गोपियों से जल रही होI (image credit- The Times Of India)
इस गाने को कंपोज किया है राम लक्ष्मण ने और इसे गाया है- अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक और कविता कृष्णमूर्ति नेI गाने में साधना, प्रीति और सपना अपने-अपने अपने जीवनसाथी की शिकायत बड़े प्यार से उनकी माता से करती हैI (image credit- Roku)
इस गाने को कंपोज किया है इस्माइल दरबार ने और इसे गया है सुखविंदर सिंह, एस शैलजा नेI गाने में किसना की प्रेमी, उसका वर्णन ऐसे करती है मानो कृष्ण की कर रही होI (image credit- IMDb)
कृष्ण के इस खूबसूरत गाने को कंपोज किया है संगीतकार अजय-अतुल नेI गाने में बांसुरी की धुन और कृष्ण का वर्णन इतना मन को मोह लेने वाला है कि ऐसा लगे कि हम यह गाना सुनते ही रहेI (image credit- Telly Express)
यह गाना मीत ब्रोस अंजान द्वारा कंपोज किया गया है और इसे गाया है अमित गुप्ता नेI फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुशरत ने अपने कमाल के नृत्य से गाने में जान भर दीI जन्माष्टमी में धमाकेदार सेलिब्रेशन के लिए यह गाना बिल्कुल उत्तम हैI (image credit- SpotboyE)
{{ primary_category.name }}