Web Shows: भारतीय वेब शोज जो आपको जरूर देखना चाहिए

फिल्में देखना किसे नहीं पसंद। हर इंसान एक ऐसी फिल्म देखना पसंद करता है जिसकी स्टोरी बहुत अच्छी हो और कुछ ऐसी ही फिल्में हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए जिसकी स्टोरी और अभिनेताओं द्वारा प्रदर्शन काफी अच्छा है।

Scam 2003

यह फिल्म भारत के 2003 मे हुए स्टेम्प पेपर स्केम की कहानी है। इस स्केम के पीछे कर्नाटक का रहने वाले मास्टरमाईंड अब्दुल करीम टेलगी का हाथ था। यह स्केम 18 राज्य तक फैला था और इसने पूरे देश को चौका दिया। (Image Credit: IMDb)

Dahaad

यह फिल्म की कहानी अंजली भाटिया नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है। वह ऐसे केस को सॉल्व करती है जहाँ कई महिलाएँ पब्लिक बाथरूम में मरी पाई जाती हैं। यह पहले आत्महत्या लगता है लेकिन जांच के आगे बढ़ने से पता चालता है कि उसके पीछे किसी सीरीअल किलर का हाथ है। (Image Credit: IMDb)

Kohrra

इस फिल्म में एक दूल्हा होता है जिसके शादी के कुछ दिनों बाद ही मौत हो जाती है। 2 पुलिस अधिकारी जो केस की जांच कर रहे थे उनके साथ ही कई परेशानी आने लगी और इस केस पर रोक लगाने की धमकी मिलने लगी। (Image Credit: IMDb)

Class

इस फिल्म मे कुछ बच्चों के सफर की कहानी है जो दिल्ली के बहुत ही मशहूर स्कूल मे पढ़ने जाते हैं लेकिन वहाँ उनकी ज़िंदगी पूरी तरीके से बदल जाती है और एक मर्डर के सिलसिले में सभी को सस्पेक्ट माना जाता है। (Image Credit: IMDb)

Scoop

यह फिल्म एक पत्रकार के चौकाने वाली मर्डर पर है और इसका आरोप एक क्राइम रिपोर्टर पर लगाया जाता है। पुलिस, मीडिया और मुंबई अन्डरवर्ल्ड के घेरे मे आ जाती है जहाँ वह अपने न्याय के लिए लड़ती है। (Image Credit: IMDb)