Netflix: नेटफ्लिक्स शो और फिल्म जो है महिला सशक्तिकरण पर आधारित

इन पिछले कुछ सालों में नेटफ्लिक्स के कई प्रशंसनीय शो एवं फिल्म जो महिलाओं पर आधारित है काफी लोकप्रिय बन गयी हैंI इन्होंने कई ज़रूरी मुद्दों पर सवाल खड़ा किया और महिलाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण में बदलाव लाया हैI (image credit: Gadgets360)

दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम शेफाली शाह एवं रसिका दुग्गल द्वारा अभिनीत एक थ्रिलर सीरीज है जोकि एक हिम्मती महिला डीसीपी की उसूलों पर आधारित है कि किस तरह वह सबकुछ के परे जाकर सच को ढूंढने की और इंसाफ दिलाने की कोशिश करती हैI (image credit: Telegraph)

द क्राउन

द क्राउन वास्तविक घटनाओं के ऊपर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है जोकि यूनाइटेड किंगडम की रॉयल फैमिली के शाही ताज के इर्द-गिर्द घूमती हैI कहानी क्वीन एलिजाबेथ II की राज्याभिषेक से लेकर उनकी अगली पीढ़ियों के बारे में है कि किस तरह से उस समय वह खुद महारानी बनीI (image credit: Wikipedia)

कला

अंविता दत्त द्वारा निर्देशित यह फिल्म कला नामक एक उच्च घराने की लड़की के ऊपर आधारित है जिसे अपने घराने के संगीत का नाम हासिल करने की लाख कोशिश की, उसके बाद बाहरी जगत में अपना नाम बनाने की भी लेकिन सब कुछ हासिल करके भी वह देखती है कि आखिर उसने इन सब में क्या खोयाI (image credit: India Today)