OTT Series: सीरीज जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है
कुछ सीरीज ऐसी होती है जिनके रिलीज़ के बाद दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते है और उसके खत्म होने पर इंतजार करते है कि कब उसका दूसरा सीजन आएगा और दूसरे के बाद कब उसका तीसरा सीजन आएगाI ऐसे ही कुछ सीरीज है जिनके अगले सीजन का फैंस आस लगाए हुए बैठे हैI (image credit- IMDb)