OTT Series: सीरीज जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है

कुछ सीरीज ऐसी होती है जिनके रिलीज़ के बाद दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते है और उसके खत्म होने पर इंतजार करते है कि कब उसका दूसरा सीजन आएगा और दूसरे के बाद कब उसका तीसरा सीजन आएगाI ऐसे ही कुछ सीरीज है जिनके अगले सीजन का फैंस आस लगाए हुए बैठे हैI (image credit- IMDb)

आर्या सीजन 3 (Disney+Hotstar)

यह कहानी है आर्या सरीन की जिनके पति की मृत्यु के बाद वह उनके गुनहगारों से बदला लेने की ठान लेती है कौन अपने बच्चों को बचाते हैI कहानी में आर्य की मुख्य भूमिका निभा रही है सुष्मिता सेनI (image credit- IMDb)

मिर्जापुर सीजन 3 (Amazon Prime)

मुन्ना त्रिपाठी को अपने बाप की विरासत किसी भी हाल में चाहिए चाहे उसे कुछ भी करना पड़ेI इसी कहानी पर यह सीरीज आधारित हैI सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे है- पंकज त्रिपाठी, मुन्ना त्रिपाठी, दिव्येंदु और अली फजलI (image credit- IMDb)

द फैमिली मैन सीजन 3 (Amazon Prime)

इस साल या अगले साल इस लोकप्रिय सीरीज का नया सीजन आने वाला हैI यह थ्रिलर सीरीज श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेई) के बारे में है जो एक मध्यवर्गीय परिवार से है लेकिन एक स्पाई के बतौर काम भी कर रहे हैI मनोज जी के अलावा सीरीज में समांथा प्रभु और प्रियामणि भी हैI (image credit- IMDb)

डेली क्राइम सीजन 3 (Netflix)

दिल्ली की पुलिस ऑफिसर एक गैंगरेप के इन्वेस्टिगेशन में निकल पड़ती हैI इस सीरीज को 'बेस्ट ड्रामा सीरीज' के लिए इंटरनेशनल ऐमी अवार्ड भी मिला हैI यहां मुख्य भूमिका निभा रही है- शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और तिलोत्तमा शोमI (image credit- IMDb)

फर्जी सीजन 2 (Amazon Prime)

सनी (शाहिद कपूर) जोकि एक गुणी आर्टिस्ट है वह अपनी कला का इस्तेमाल नकली नोट छापने के लिए करता हैI इस सीरीज में राशि खन्ना विजय सेतुपति जैसे एक्टर मुख्य भूमिका निभा रहे हैI (image credit- Gadgets360)

पंचायत सीजन 3 (Amazon Prime)

अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) काम के सिलसिले में फुलेरा गांव के सचिव के तौर पर भेज दिया जाता हैI वहां उसकी जिंदगी कैसे बदलती है उसपर आधारित है यह सीरीजI इस सीरीज में रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

आश्रम सीजन 4 (MX Player)

यह कहानी एक ढोंगी आश्रम के बाबा की है जो धर्म का गलत व्यवहार करते है लोगों को बेवकूफ बनाने के लिएI इस सीरीज में बाबा का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं और इसके अलावा त्रिद्धा चौधरी और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार भी हैI (image credit- IMDb)