Patriotic Bollywood movies based on true events

फिल्में अक्सर सभी इंसान को पसंद होता है और देश के वीर जवानों के ऊपर जो फिल्में बनती है वह ना ही केवल हमे गर्व महसूस कराती है लेकिन आने वाली जनरेशन को प्रेरणा भी देती है। (Image Credit: Pinterest)

Uri: The Surgical Strike

यह फिल्म भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बारे मे है जो कश्मीर के उरी बेस पर हुए पुलवामा अटैक का जवाब देते हुए किया गया था। (Image Credit: Pinterest)

Shershaah

यह फिल्म मे कप्तान विक्रम बत्रा की कहानी बताई गई है जिन्होंने 1999 के कारगिल वॉर मे भारत की जीत मे योगदान दिया और उन्हे इसके लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया। (Image Credit: Pinterest)

Major

यह कहानी मेजर संदीप ऊंनीनकृष्णन के बारे मे है जो 2008 के मुंबई अटैक मे ताज होटल मे रहने वाले लोगों को आतंकवादी से बचाते हुए शहीद हो गए। (Image Credit: Pinterest)

Raazi

यह कहानी सहमत खान की है जो एक अन्डर्कवर रॉ एजेंट थी। वह अपने पिता के कहने पर एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी कर ली जिससे वह 1971 मे हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के लिए कुछ जरूरी जानकारी इकट्ठा कर सके। (Image Credit: Pinterest)

Border

यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की है। लोंगेवाला के 120 भारतीय सैनिक पूरे रात पाकिस्तानी टैंक रेजीमेंट का सामना कर रही थी जब तक अगली सुबह भारतीय वायु सेना से मदद ना मिल गई हो। (Image Credit: Pinterest)