Popular web series that became global hits

सभी को फिल्म्स और वेब सीरीज देखना काफी पसंद है जो आपको मनोरंजन देता है। यह कुछ ऐसे वेब सीरीज है जो काफी कम समय मे दुनियाभर मे हिट बन गए और यह आपको जरूर देखना चाहिए।

Squid Game

नेटफलिक्स के इतिहास मे स्किड गेम सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वेब सीरीज बना और काफी शानदार सफलता मिली जिसमे दिखाया गया है की आर्थिक रूप से परेशान लोग एक गेम मे हिस्सा लेते है जहा जीतने वाले को कई रुपये मिलते है वही हारने वाले को मार दिया जाता है। (Image Credit: IMDb)

Mirzapur

यह भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। यह कहानी देसी बंदूक के गैरकानूनी बिजनस के इर्द गिर्द घूमती है जो कार्पेट बिजनस के अंदर होता है। मिर्जापुर जहाँ अखंडआनंद त्रिपाठी माफिया डॉन है और वह पूरे मिर्जापुर को कंट्रोल करते है। (Image Credit: IMDb)

Stranger Things

यह वेब सीरीज मे कुछ बच्चों का ग्रुप होता है जिनके सामने काफी अजीब सुपरनैच्रल इवेंट्स को आते है जो एक विज्ञान का एक्सपेरिमेंट के गलत हो जाने का परिणाम था। (Image Credit: IMDb)

Money Heist

एक प्रोफेसर जो क्रिमिनल मास्टरमाइन्ड होता है और उसके पास एक ऐसा प्लान होता है जो इतिहास मे सबसे बड़ी चोरी होती है। वह 8 लोगों को अपने टीम का हिस्सा बनाता है जिनमे कुछ काबिलियत हो और उनके पास खोने को कुछ ना हो। (Image Credit: IMDb)

Sacred Games

इस वेब सीरीज मे सरताज सिंह नाम का पुलिस ऑफिसर है जिनको एक गैंगस्टर गणेश गाईटॉनडे द्वारा कॉल आता है जो 25 दिन मे शहर को बचाने कहता है। (Image Credit: IMDb)