Made In Heaven के ट्रेलर में कुछ गौर फरमाने वाले कोट्स

'मेड इन हेवन' के पहले सीजन की सफलता के बाद आज इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज़ किया गया और ऐसे में दर्शकों में खलबली मच गईI इस सीजन में भी पहले सीजन की तरह खूबसूरत शादियों में छिपे समाज की गलत विचारधारा की एक झलक दिखती हैI (image credit: IMDb)

शादी के बीच हमारे अंदर के खालीपन को दर्शाना

"कभी-कभी स्वर्ग हमारे लिए कोई साथी नहीं चुनता। हममें से कुछ लोग अकेले सफ़र तय करने के लिए बने हैंI" (image credit: IMDb)

शादी के माध्यम से हमें ज़बरदस्ती के बंधन में बांधना

"शादी कर लो, मैं मर रही हूं करण!" "आप मुझे इस तरह इमोशनली ब्लैकमेल नहीं कर सकती मांI" (image credit: Vogue India)

हमारे अस्तित्व को समाज से छुपाना

"जो करना है करो! इस तरह दिखाने की क्या ज़रुरत है?" "तो गे रहे लेकिन प्राइवेट में?" (image credit: IMDb)

हमारे रंग-रूप पर आपत्ति जताना

"यह पिंक, लाइट कलर है तुम्हारे स्किन में बहुत डार्क लगेगाI" (image credit: ABP Live)

शादी में पूरी तरह से खुश ना होने के बावजूद भी इस बात से मुकर जाना

"आज तक महसूस नहीं हुआ कि हमारे निकाह में कुछ कमी थीI" (image credit: IMDb)

हमारी समाज के असलियत को दिखाना

"हमारी सोसाइटी बीमार है, ध्रुवI" (image credit: Bollywood Bubble)

पैसों के कारण शादी में खुद के सुख-चैन को बेच देना

"पैसा हमेशा आघात को नरम कर देता है!" (image credit: Vogue India)