OTT Releases: हफ्ते के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले शोस

इस हफ्ते कई नई वेब सीरीज चर्चा में रही जिनको दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और कुछ दिनों से वह ट्रेंड भी कर रही हैI यह दिलचस्प, दिल दहला देने वाली सीरीज को आप आसानी से अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म में कभी भी देख सकते हैI (image credit- Gadjets 360)

बंबई मेरी जान (Amazom Prime)

फराह अख्तर के एक्सेल इंटरटेनमेंट में बनी यह कहानी इस्माइल कादरी की है जिसकी भूमिका के के मेनन निभा रहे हैI कादरी एक पुलिस अफसर है जो मुंबई में फैलती अपराधों को रोकना चाहते हैI सीरीज में अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा जैसे कलाकार भी हैI (image credit- IMDb)

काला (Disney+Hotstar)

विजय नंबर द्वारा निर्देशित 'काला' एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है जहां अविनाश तिवारी रित्विक मुखर्जी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैI इसके अलावा सीरीज में ताहिर शब्बीर हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी शामिल हैI (image credit- IMDb)

आशिकाना सीजन 4 (Disney+Hotstar)

यह सीरीज एक थ्रिलर रोमांटिक ड्रामा है जो एसीपी यशवर्धन (जैन इबाद खान) और चिक्की शर्मा (खुशी दुबे) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जब दोनों एक मर्डर केस को सुलझाने करने के लिए निकल पड़ते हैI (image credit- IMDb)

आखरी सच (Disney+Hotstar)

'आखिरी सच' एक क्राईम थ्रिलर है जिसकी कहानी एक जटिल इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है शो मी इन्वेस्टिगेटर का किरदार तमन्ना भाटिया निभाती हैI जिनका नाम है आन्याI इस कहानी की मजे की बात यह है की सभी पहेली 11 नंबर से जुड़ी हुई हैI (image credit- IMDb)

कैसी यह यारियां सीजन 5 (Jio Cinemas)

'कैसी है यारियां' भारत का सबसे लोकप्रिय यूथ शो है जहां माणिक (पार्थ समथान) और नंदिनी (नीति टेलर के कहानी से लेकर पांच दोस्तों के अपने जीवन में आगे बढ़ाने के पूरे सफर को दिखाया गया हैI इसका पांचवा सीजन 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही हैI (image credit- IMDb)