नवंबर की ये 5 OTT रिलीज जो करेंगी आपकी छुट्टियों को और रोमांचक

नवंबर का महीना आ चुका है और इस बार बस मूवीज ही नहीं OTT प्लेटफॉर्म में हिंदी फिल्म्स ने भी धमाका किया है आइये जानते हैं किस प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं ये मोस्ट अवेटेड फिल्म्स- (image credit - Gadgets 360)

THE RAILWAY MEN, NETFLIX

यह सीरीज नवंबर 18 को रिलीज होने वाली है और इस सीरीज को 1984 में हुए ट्रैजिक भोपाल गैस डिजास्टर के ऊपर बनाया गया है, इस सीरीज की कास्ट आर माधवन, के के मेनन, बाबिल खान और दिव्यांशु को देख पाएंगे (image credit - IMDb)

P.I MEENA AMAZON PRIME VIDEO

नवंबर 3 को रिलीज हुई यह सीरीज एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर जिन्हें पी कहा जाता है, मीनाक्षी ईयर उनके अराउंड रिवॉल्व करती है यह सीरीज थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है इसकी लीड रोल में अब तान्या मनी कत्ल को देख सकते हैं (image credit - Gadgets 360)

AARYA SEASON 3, DISNEY+ HOTSTAR

नवंबर 3 को रिलीज हुई इस सीरीज के द्वारा हम सुष्मिता सेन का एक दमदार कमबैक देख सकते हैं, इस सीरीज में वह उन्हें सवाल के जवाब में रहेंगे जो पिछली सीजन में रह गया था, यह एक थ्रिलर सीरीज है जिसका थीम सेल्फ सैक्रिफाइस रखा गया है (image credit - bollymasti)

SCAM 2003 : THE TELGI STORY (VOL-2)

नवंबर 3 को रिलीज हुई ये सीरीज, SonyLIV प्लेटफॉर्म पर आपको देखने मिलेगी, ये एक फाइनेंशियल थ्रिलर सीरीज है ये अब्दुल करीम तेलगी के स्कैम की सच्ची घटना पर आधारित है इस सीरीज के डायरेक्टर तुषार हीरानन्दानी है और ऐक्टर गगन देव रीअर ने अब्दुल करीम का रोल निभाया है(image credit - binged)

PIPPA, AMAZON PRIME VIDEO

नवंबर 10 को रिलीज होने वाली ये सीरीज, 1971 में हुए इंडो पाकिस्तान वार को दर्शाता है, सीरीज में ईशान कट्टर ने बलराम मेहता का रोल निभाया है, इस मूवी को एक प्रसिद्ध किताब The Burning Chaffees से इंसपायर होकर बनाया गया है (image credit - M9.news)