Top Films: फिल्में जो पैरेंट्स और बच्चों का रिश्ता दर्शाती हैं

बॉलीवुड की फिल्में सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट पर ही फोकस नही करती हैं बल्कि यह कई बार इमोशंस को दर्शाती हैं और लोगों तक ज्ञान भरा मैसेज भी पहुंचाती हैं। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं जो कि एक पैरेंट्स और बच्चों के बीच का अनूठा रिश्ता दर्शाती हैं(Image Credit : Momspresso)

Rajma Chawal

राजमा चावल लीना यादव द्वारा निर्दर्शित फिल्म है जो कि 2018 में बनी एक बॉलीवुड ड्रामा है और इस फिल्म ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से एक बाप और बेटे का रिश्ता दर्शाया है साथ ही साथ इस मूवी में जेनरेशन गैप भी दिखाया गया है। (Image Credit : The Hollywood Reporter )

Piku

पीकू शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म है यह एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने एक्टिंग की है और यह फिल्म ने बाप और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है। (Image Credit : Wikipedia)

Dangal

दंगल फिल्म नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसने बाप और बेटी के रिश्ते को दर्शाते हुए उनके रिश्ते को दिखाया है कि कैसे एक बाप अपनी बेटियों के लिए सब कुछ दाव पर लगा देता है। (Image Credit : Wikipedia )

Taare Zameen Par

तारे जमीन पर अमीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म है जो कि एक लड़के ईशान के बारे में जो कि मानसिक रूप से पीड़ित होता है। इस फिल्म में ईशान और उसके पापा के बीच का रिश्ता दर्शाया गया है। (Image Credit : IMDb)

Dil Dhadakne Do

दिल धड़कने दो जोया अख्तर द्वारा निर्दर्शित फिल्म है जो कि इंडियन डिसफंक्शनल परिवार में पैरेंट्स और उनके बच्चों के साथ उनका रिश्ता दर्शाता है। यह फिल्म पैरेंट्स और बच्चों के बीच का रिश्ता बहुत ही सही तरीके से दिखाया है। (Image Credit : Wikipedia)