Women Empowerment: टीवी सीरियल्स जो हैं महिला सशक्तिकरण पर आधारित

जहां आजकल ज्यादातर टीवी सीरियल में हम सास बहू के ड्रामे और रोना-धोना देखते है वही क्या आपको पता है कि ऐसे कुछ टीवी सीरियल भी है जो महिलाओं के वुमन एंपावरमेंट पर आधारित है इन शोस में हमारे जैसे ही आम जिंदगी जीने वाले महिला किरदारों की रोज़मर्रा की जिंदगी के माध्यम से बदलाव दिखाया गया हैI

कथा अनकही

कथा अनकही, रात 8:30 बजे सोनी टीवी पर दिखाई जाती हैI इस कहानी के मुख्य किरदार के नाम से ही यह शो हैI कथा अनकही, एक औरत की अनकही कहानी है, अपने बेटे की जिंदगी के लिए लड़ने की और समाज को यह दिखाने की की एक अकेली औरत निर्बल नहीं होतीI (image credit: SonyLIV)

पुष्पा इंपॉसिबल

सोनी सब टीवी रात 9:30 बजे आने वाली यह धारावाहिक पुष्पा के सिंगल मदर के संघर्ष को दिखाती है और यह भी समझाती है कि चाहे हम अपने परिवार के लिए जितना भी करे लेकिन हमेशा खुद के महत्वाकांक्षाओं को महत्व देना भी जरूरी हैI (image credit: SonyLIV)

वंशज

यह धारावाहिक सोनी सब टीवी पर रात को 10:00 बजे आती हैI वंशज महाभारत का ही एक आधुनिक रूप है जहां दो भाई नहीं बल्कि एक भाई और एक बहन सत्ता के लिए लड़ते हैं इस कहानी की मुख्य किरदार युविका महाजन यह दिखाती है कि एक लड़की होने का यह मतलब नहीं कि आप योग्य नहींI (image credit: BollyZone)

सपनों की छलांग

यह शो सोनी टीवी में रात को 9:00 बजे दिखाई जाती हैI सपनों की छलांग राधिका की कहानी है जो एक छोटे से शहर से अपने सपने पूरे करने मुंबई आती है काम के सिलसिले मेंI लेकिन यहां से उसका असली संघर्ष शुरू होता है कि वह कैसे अपने उसूलों को लेकर इस अनजानी जगह में आगे बढ़ेगी? (image credit: SonyLIV)