इस वीकेंड ओटीटी पर देखिये ये न्यू रिलीज वेब सीरीज और फ़िल्में

हम सभी चाहते हैं कि वीकेंड में हमें कुछ बेहतरीन पल बिताने का समय मिले ऐसे में मूवी देखना या किसी वेब सीरीज को देखना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। तो आइये जानते हैं कुछ न्यू ओटीटी रिलीज के बारे में जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb,Telugustop.com,Gadgets 360)

Kaala Paani

यह नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें दिखाया गया है कि अंडामन निकोबार द्वीप पर एक बीमारी फैल जाती है जिसकी वजह से बहुत से लोग मारे जाते हैं। इस वेब सीरीज में मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, एमी वाघ, और सुकांत गोयल के साथ कुछ अन्य कलाकार नजर आये हैं। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb)

Dream Girl2

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का लोगों को ओ टीटी पर बेसब्री से इंतजार था। इसमें आयुष्मान खुराना अनन्या पांडे, अन्नू कपूर और परेश रावल नज़र आये हैं। इसे अब आप Netflix पर देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb)

Permanent Roommates Season 3

पर्मनेंट रूममेट्स का थर्ड सीज़न रिलीज हो चुका है, एक बार फिर आप निधि सिंह और सुमित व्यास की केमेस्ट्री देख पाएंगे। इसके पहले दो सीज़न्स को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।(Image Credit-Gadgets 360)

King of Kotha

इसमें फिल्म में साउथ एक्टर दुल्कर सलमान गैंग्सटर के रूप में नजर आये हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस मलयालम फ़िल्म का तेलुगु, तमिल और कन्नड़ वर्ज़न पहले ही रिलीज़ हो चुका है, अब ये हिन्दी में रिलीज की गई है। इसे आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb)

Campus Beats Season 2

लोगों को कैंपस बीट्स के दूसरे सीज़न में भी रोमैंस, ड्रामा, मिस्ट्री देखने को मिलेगी। मुंबई यूनिवर्सिटी ऑफ मूवमेंट ऐंड डांस के स्टूडेंट्स की जर्नी में कई मोड़ आपको दिखाए जायेंगे। इसे आप Amazon Mini TV पर देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb)

Mansion 24

ये एक तेलुगु हॉरर सीरीज़ है। एक बेटी अपने गुमशुदा बाप की खोज में निकलती है और एक भूतिया मैंशन पहुंच जाती है। इस शो में बिंदू माधवी, वरलक्ष्मी सरतकुमार और अविका गौर नज़र आयेंगे। इसे आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। (Image Credit-Telugustop.com)