इस वीकेंड ओटीटी पर देखिये ये न्यू रिलीज वेब सीरीज और फ़िल्में
हम सभी चाहते हैं कि वीकेंड में हमें कुछ बेहतरीन पल बिताने का समय मिले ऐसे में मूवी देखना या किसी वेब सीरीज को देखना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। तो आइये जानते हैं कुछ न्यू ओटीटी रिलीज के बारे में जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं।(Image Credit-IMDb,Telugustop.com,Gadgets 360)