Web Series: देखिये यह रोमांटिक वेब सीरीज अपने सोलमेट के संग

इस महीने के थ्रिलर, ड्रामा जैसे वेब सीरीज के बीच थोड़े फुर्सत के पल निकाल कर अपने सोलमेट के संग कुछ रोमांटिक हो जाए? तो जानिए कुछ ऐसे वेब सीरीज जो आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन प्यार भरी कहानियों से वाकिफ करवाएगीI (image credit- IMDb)

माइनस वन (Amazon Mini TV)

यह कहानी वरुण (आयुष मेहरा) और रिया (आयशा अहमद) की एक सीधी-साधी कहानी है जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन किसी घटना के कारण वह अलग हो जाते हैंI इसके बावजूद भी वह एक दूसरे के संग फ्लैट शेयर करते हैं दोस्तों की तरहI (image credit- IMDb)

लिटिल थिंग्स (Netflix)

ध्रुव और काव्या जो मुंबई में अपने करियर बनाने के जद्दोजहद में लगे पड़े हैं उन्हें एक दूसरे में अपने सोलमेट का एहसास होता हैI यह कहानी उनके लिव-इन रिलेशन से लेकर शादी तक के सफर पर आधारित हैI (image credit- IMDb)

मिसमैच्ड (Netflix)

ऋषि (रोहित सराफ) और डिंपल (प्राजकता कोहली) एक दूसरे के परिवार वालों के प्लानिंग के कारण मिल ही जाते हैं लेकिन उन दोनों की अपनी-अपनी समस्याओं एवं गलतफहमी की वजह से उनके पनपते रिश्ते में उतार चढ़ाव लगा रहता हैI (image credit- JustWatch)

गुटर गू (Amazon Mini TV)

छोटे शहर का अनुज (विशेष बंसल) जब गुड़गांव से आई हुई रितु (अश्लेषा ठाकुर) से मिलता है तब दोनों में बढ़ती हुई नजदीकी और बढ़ती उम्र में रिलेशनशिप के हर पहलू के बारे में दिखाया गया है इस सीरीज मेंI (image credit- IMDb)

बद्तमीज़ दिल (Amazon Mini TV)

लीज जो अभी भी पुराने दिनों की सच्ची मोहब्बत में यकीन रखती है वह एक प्रैक्टिकल करण से मिलती है जो आज के जमाने के कैजुअल रिलेशनशिप में ज्यादा यकीन रखता है लेकिन जब इन दोनों की अलग-अलग सोच एक दूसरे से टकराएगी तब क्या होगा? (image credit- IMDb)

फ्लेम्स (Amazon Prime)

फ्लेम्स एक आने वाली पीढ़ी की रोमांटिक ड्रामा है जहां रजत (रित्विक साहोरे) अपने बैचमेट इशिता (तान्या मानिकतला) के प्यार में पड़ जाता है लेकिन दोस्ती से शुरू हुए उनके प्यार तक के सफर में कई केमिकल रिएक्शन होनी बाकी हैI (image credit- IMDb)