Weekend Watch: इस हफ्ते Netflix पर देखें ये Web Series

गर्मियों का मौसम है और सभी लोग घर पर बैठकर ही एंजॉय करना चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ वेब सीरीज जिन्हें आप Netflix पर देख सकते हैं- (Image Credit: IMDb)

Heeramandi

यह 8 एपिसोड की सीरीज है जिसे संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह सीरीज आजादी की लड़ाई के दौरान लाहौर की हीरा मंडी की दवाई तवायफों की कहानी है।(Image Credit: IMDb)

Young Sheldon

यह अमेरिकन Sitcom वेब सीरीज है 7 एपिसोड हैं। यह एक यंग चाइल्ड जीनियस शेल्डन कॉपर की कहानी है जिससे आपने एडल्ट के रूप में 'बिग बैंग थ्योरी' में देखा है। (Image Credit: IMDb)

The Railway Men

2023 में रिलीज हुई इस सीरीज के 4 एपिसोड हैं। यह सीरीज भोपाल गैस कांड के बाद कैसे रेल कर्मचारियों ने लोगों को बचाया उसे दिखती है। (Image Credit: IMDb)

Bridgerton

इस सीरीज के 3 एपिसोड हैं जो Julia Quinn नामक किताब पर आधारित है। इसमें 1800s का लंदन रीजेंसी युग को दिखाया गया है। (Image Credit: IMDb)

Maamla Legal Hai

इस सीरीज के पहले सीजन को लोगों का काफी प्यार मिला जिसमें जिला कोर्ट को पटपड़गंज को दिखाया गया है। अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है। (Image Credit: IMDb)

Kota Factory

इस सीरीज के 2 सीजन हैं और तीसरा सीजन 20 जून को आ रहा है। यह एक लड़के की कहानी है जो कोटा में अपने एग्जाम की तैयारी करने आता है। (Image Credit: IMDb)

Never Have I Ever

इस सीरीज के 4 सीजन हैं। यह एक इंडियन-अमेरिकन लड़की की कहानी है जो हाई स्कूल की स्टूडेंट हैं। (Image Credit: IMDb)