Web Series जो सत्य घटनाओं पर बनाई गई है

भारत में ऐसे कई वेब सीरीज़ बने है जो सत्य घटनाओं पर आधारित हैI कुछ हमें अपने देश पर गर्व महसूस करवाती है, कुछ अतीत के कई राज खोलती है और कुछ हमारे होश उड़ाने के लिए काफी हैI (Image credit- IMDb)

द फॉरगॉटेन आर्मी (Amazon Prime)

'द फॉरगॉटेन आर्मी' ऐतिहासिक लीडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता पर आधारित है जब उन्होंने जापान के साथ मिलकर इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की और आजादी के लिए कड़ी पहल कीI इस सिरी से सनी कौशल एवं शर्वरी बाग ने अपना डेब्यू किया थाI (image credit- IMDb)

स्कैम 1992 (Sony LIV)

'स्कैम 1992' 90 दशक के हर्षद मेहता के घोटाले पर आधारित हैI जहां स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता और कई लोगों ने मिलकर भारत का आज तक का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का स्कैम रचाI हर्षद मेहता की मुख्य भूमिका निभायी हैं प्रतिक गाँधी नेI (image credit- IMDb)

जामताड़ा- साबका नंबर आएगा (Netflix)

यह सीरीज़ एक सत्य घटना पर आधारित है जब गांव के सनि और रॉकी अपने स्कूल छोड़े हुए दोस्तों के साथ एक स्कैम करते है जिसके तहत वह साइबर क्राइम एवं फिशिंग जैसे धंधे से पैसे कमाने लगते हैI (image credit- Gadgets360)

आखरी सच (Disney+ Hotstar)

यह एक थ्रिलर सीरीज़ है जहां आन्या एक जटिल केस में फंस जाती है जिसकी हर पहेली '11' से संबंधित हैI शो में आन्या का किरदार तमन्ना भाटिया निभा रही है जो पेशे से एक इन्वेस्टिगेटर हैI (image credit- IMDb)

डेली क्राइम (Netflix)

यह सीरीज़ 2012 के दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप की घटना पर आधारित हैI जिसका कैस पुलिस ऑफिसर वर्तिका चतुर्वेदी को सौंपी जाती हैI डेली क्राइम को इंटरनैशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया थाI (image credit- IMDb)

रॉकेट बॉयज़ (Sony LIV)

यह कहानी 'फादर ऑफ़ द इंडियन न्यूक्लियर प्रोग्राम' डॉ होमी जे भाभा (जिम सार्भ) और विक्रम साराभाई (ईश्वक सिंह) के बारे में है कि किस तरह इन्होंने भारत में इंडियन स्पेस प्रोग्राम की स्थापना की और भारत को उसकी पहले न्यूक्लियर पावर देने की ओर कदम बढ़ायाI (image credit- Airtel Xstream)

हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स (Netflix)

यह तीनों भागों में बांटा गया एक डॉक्यूमेंट सीरीज़ है जो मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है यह 2018 के बुराड़ी में हुए क्राइम से संबंधित है जहां एक पूरे परिवार के 11 सदस्यों की रहस्य में मृत्यु हो जाती है जिसकी आज तक कोई खबर नहींI (image credit- IMDb)