Career बनाने के लिए चाहिए Motivation? देखिए यह Web Series

ओटीटी में ऐसे कई वेब सीरीज़ आई हैं जो हमें अपने करियर के लिए मेहनत करने में बढ़ावा देती हैंI यह सीरीज़ हर एक तरह के प्रोफेशन और उससे संबंधित आवश्यक जानकारी देती हैं जिससे कि हमें प्रेरणा मिले और हम जागरूक बनेंI (image credit- Netflix Wiki)

लाखों में एक (Amazon Prime)

इस सीरीज़ के केवल दो सीज़न हैंI पहले सीजन में आकाश गुप्ता (रित्विक सहोर) अपना पसंदीदा काम छोड़कर अपने पिता के कहने पर आईआईटी के लिए तैयारी करने लगता है लेकिन उसका मन ना लगने के कारण उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैI (image credit- IMDb)

टीवीएफ पिचर्स (Zee5)

यह कहानी जीतू, योगी और सौरभ की है जो अपने रोजमर्रा की नौकरी को छोड़कर खुद से अपना स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश करते हैंI नवीन कस्तूरिया एवं जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैI (image credit- IMDb)

कोटा फैक्ट्री (Netflix)

टीवीएफ की पेशकश कोटा फैक्ट्री वैभव के बारे में है जिसे 'जे ई ई' की तैयारी करने के लिए कोटा भेज दिया जाता है वहां उसकी मुलाकात उसी के जैसे कई स्टूडेंट से होती है जो इस कंपटीशन में लगे पड़े हैं लेकिन जीतू सर के आने से उनके हालात बदलने लगते हैंI (image credit- IMDb)

एस्पायरेंट्स (Amazon Prime)

यह कहानी दिल्ली के तीन दोस्तों के सफर के बारे में है जो यूपीएससी क्रैक करने की तैयारी में लगे पड़े हैंI नवीन कस्तूरिया, नमीता दुबे एवं सनी हिंदूजा सीरीज़ के मुख्य कलाकार हैI (image credit- IMDb)

पंचायत (Amazon Prime)

शहर में रहकर कुछ करने की चाह रखने वाले अभिषेक त्रिपाठी को फुलेरा गांव के सचिव बनने का काम मिलता है ना चाहते हुए भी काम के लिए उन्हें वहां जाना पड़ता है लेकिन उनकी जिंदगी काफी हद तक बदल जाती हैI (image credit- IMDb)

हाफ सीए (Amazon Mini TV)

यह सीरीज़ कई स्टूडेंट की जिंदगी में फोकस करती है जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी में जूटे हैI उनकी मेहनत, उनकी लगन और मुश्किलों पर आधारित हैI अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी एवं अनमोल कजानी सीरीज़ के मुख्य किरदार हैI (image credit- IMDb)