OTT पर देखिए ये पांच Women-Centric सीरीज
OTT पर कुछ महिला-प्रेरक देखने का मन कर रहा है लेकिन समझ में नहीं आ रहा क्या देखें?आज हम आपकी इस दुविधा को ख़त्म कर देगें। चलिए जानते हैं 5 महिला-प्रेरक शो-
OTT पर कुछ महिला-प्रेरक देखने का मन कर रहा है लेकिन समझ में नहीं आ रहा क्या देखें?आज हम आपकी इस दुविधा को ख़त्म कर देगें। चलिए जानते हैं 5 महिला-प्रेरक शो-
हॉटस्टार पर उपलब्ध इस क्राइम थ्रिलर शो में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं । उन्होंने इसमें आर्या का किरदार निभाया है जिसमें वो अपने परिवार की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। (Image Credit: IMDb)
Reference
Netflix पर मौजूद यह क्राइम थ्रिलर सीरीज एक बेचारी महिला कांस्टेबल की कहानी है जिसका नाम भूमि है। एक अंडरकवर असाइनमेंट उस महिला को बदल कर रख देती है। उसे अपनी क्षमताओं के बारे परिचय हो जाता है।(Image Credit: Wikipedia)
Reference
इस सीरीज में मुख्य किरदार में करिश्मा तन्ना हैं जो एक जर्नलिस्ट का रोल अदा करती हैं। यह शो जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की वास्तविक जीवन की कहानी है, जिन पर जून 2011 में मिड-डे रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या का आरोप था।(Image Credit: IMDb)
Reference
यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज, चार महिलाओं के जीवन को दर्शाती है। ये चार विभिन्न क्षेत्रों से आती हैं और कई मुद्दों का सामना करती हैं लेकिन एक-दूसरे को सलाह देते हुए और रोने के लिए कंधा देते हुए अपनी सभी समस्याओं में एक साथ खड़ी रहती हैं।(Image Credit: IMDb)
Reference
यह सीरीजपांच आधुनिक मुंबई की महिलाओं को दर्शाती है जो सपनों, इच्छाओं और निराशाओं को पार करती हैं।(Image Credit: IMDb)
Reference
{{ primary_category.name }}