Finance: 5 बेहतरीन फाइनेंस बुक्स

फाइनेंस की किताबें पढ़ना बढ़ते कंपटीशन में बहुत जरूरी है। फाइनेंस की किताबें आपकी रिस्क मैनेजमेंट स्किल्स, लॉन्ग टर्म प्लानिंग मार्केट अंडरस्टैंडिंग, इन्वेस्टमेंट स्किल, ग्रोथ माइंडसेट इन सभी स्किल्स को बेहतर बनाने में बेहद मदद करती हैं। (Image Credits: Ocean Property)

The Millionaire Fastlane

यह दिलचस्प गाइड में लेखक ने उस पारंपरिक सोच के खिलाफ एक शक्तिशाली तर्क प्रस्तुत किया है जिसमें दशकों तक 9 से 5 काम करने, संवर्धन करने और धनी होने की आशा करने के स्थान पर "फास्टलेन" की बात की गई है, जो व्यापार की शक्ति को जोरदारी से बढ़ावा देता है। (Image Credits: Amazon)

The Psychology Of Money

द साइकोलॉजी का मनी एक बेहतरीन फाइनेंशियल बुक है। इस बुक के माध्यम से आप पैसे की साइकोलॉजी को समझ सकते हैं अक्सर लोग पैसा कमाने और उसे सेव करने पर ध्यान देते हैं लेकिन पैसा किस तरह आपके लिए काम कर सकता है आप इस बुक से वह सीख पाएंगे। ( Image Credits: crossword.in )

Rich Dad Poor Dad

रिच डैड पुअर डैड रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गई दुनिया की बेहतरीन फाइनेंशियल बुक्स में से एक मानी जाती है। इस बुक में पुअर डैड है जो ट्रेडिशनल पैसे कमाने के तरीके पर विश्वास रखते हैं जॉब करना और पैसों को सेव करना और दूसरी तरफ है रिच डैड जो इन्वेस्टमेंट, फाइनेंशियल लर्निंग और कैसे आप वैल्थ क्रिएट कर सकते हैं पर ध्यान देता है। (Image Credits: Quora)

Think And Grow Rich

थिंक एंड ग्रो रिच नेपोलियन हिल द्वारा लिखी गई है। इस बुक के माध्यम से ऑथर हम यह समझना चाहते हैं कि कैसे एक व्यक्ति के विचार उसकी पर्सनल लाइफ और सक्सेस मैं इंपैक्टफुल होते हैं। नेपोलियन हिल ने सफलतापूर्वक इस किताब के द्वारा यह दर्शाया है कि पॉजिटिव थॉट्स, सेल्फ बिलीफ और अपने प्लैंस को इंप्लीमेंट करना जिससे आप बेटर रिजल्ट्स पा सके। (Image Credits: Amazon)

The Richest Man In Babylon

द रिचेस्ट मैन इन बेबीलॉन जॉर्ज इस क्लेसन द्वारा लिखी गई है। इस किताब में बेबीलोन नामक एक जगह है जहां के लोगों के फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट और वेल्थ एकम्यूलेशन के अनुभवों को एकत्रित कर यह समझाया गया है कि कैसे आप फाइनेंशियल लर्निंग के द्वारा बेहतर डिसीजन मेकिंग, इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट कर सकते हैं। (Image Credits: Flipkart)