जानिए शादी के दौरान बजट कैसे मैनेज करें?

आजकल के समय में शादी करना आसान नहीं है क्योंकि खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है। चलिए जानते हैं कि शादी के इस सीजन में कैसे आप बजट मैनेज करके चल सकते हैं-

Set a budget

सबसे पहले आपको अपना बजट तैयार करना चाहिए जिसमें आप अपने सभी खर्चों की शामिल करें। इससे आपका लेआउट तैयार हो जाएगा।

Priorities

आपको अपनी प्राथमिकताओं को जानना चाहिए और उस हिसाब से अपने खर्चों को डिसाइड करना चाहिए।

Mindfulness

खर्च करते समय आपको मालूम होना चाहिए कि आप कितना खर्च कर रहे हैं क्योंकि शादी के माहौल में हम बहुत सारे खर्चे बेवजह भी कर देते हैं।

Home Celebration

शादी के सीजन में जब आप होटल या फिर हॉल बुक करते हैं तो उसमें आपका बहुत सारा खर्चा जाता है। ऐसे में आप बहुत सारे फंक्शन घर पर भी कर सकते हैं।

Smaller Guest List

आपको ज्यादा लोगों को शादी में नहीं बुलाना चाहिए। इससे भी आपका खर्चा बढता है। आपको जरूरी लोगों के साथ ही शादी के फंक्शन को इंजॉय करना चाहिए।

Track Your Expenses

खर्च करते समय उनके हिसाब रखना भी जरूरी है कि आपको पता चल जाएगा कि आप कब कितना खर्च कर रहे हैं।

No Gift

शादी में न ही दूसरों को गिफ्ट देने चाहिए और ना ही उनसे लेने चाहिए। इससे आप दूसरों का खर्चा भी बचा सकते हैं।