महिलाएं जानें कुछ Investing Ideas

पहले समय में औरतों के पास जो भी पास पैसा बचता था वे उसे खाने की वस्तुओं के डब्बे में रख लेती थीं। अब समय बदल गया है, महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो रही हैं और पैसे को इन्वेस्ट करने के भी बहुत सारे तरीके आ गए हैं।आज हम इनमें से कुछ तरीके आपके साथ शेयर करेंगे- (Image Credit: Pinterest)

Mutual Fund

Investor. gov. के अनुसार, "म्यूचुअल फंड एक ऐसी कंपनी है जो कई इन्वेस्टर्स से पैसा इकट्ठा करती है और उस पैसे को स्टॉक, बॉन्ड और शॉर्ट टर्म डेप्ट जैसी सिक्योरिटीज में निवेश करती हैं"। इसमें जोखिम शामिल होता है। इसमें इन्वेस्ट करने के दो तरीके है-SIP(Systematic Investment Plans) और Lump Sum.(Image Credit: Pinterest)

Stocks

Investor. gov. के अनुसार, स्टॉक एक प्रकार की सुरक्षा है जो स्टॉकधारकों को किसी कंपनी में ओनरशिप का हिस्सा देती है। स्टॉक को "इक्विटी" भी कहा जाता है। जहां पर स्टॉक को ट्रेड और इशू किया जाता है उसे स्टॉक मार्केट कहा जाता है। इसके लिए आपका अकाउंट बनता है। (Image Credit: Pinterest)

Gold

भारत में गोल्ड को काफी अहमियत दी जाती है और लोग इसमें काफी पैसा खर्च भी करते हैं। महिलाएं गोल्ड में सिस्टमैटिक तरीके से भी इन्वेस्ट कर सकती हैं जैसे गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड म्युचुअल फंड आदि। (Image Credit: Pinterest)

FD (Fixed Deposit)

यह भी एक तरह की इन्वेस्टमेंट है जिसमें महिलाएं एक निश्चित अवधि के लिए धनराशि को इन्वेस्ट कर सकती हैं। इस पर सेविंग अकाउंट्स से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है और यह फिक्स्ड होता है। इसके साथ ही आप निश्चित समय से पहले अपने पैसे को एफडी में से नहीं निकाल सकते हैं। इसमें पैसा जमा करने के अलग-अलग तरीके होते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Insurance

पैसे को इन्वेस्ट करने का इंश्योरेंस एक अच्छा तरीका है। महिलाएं अलग-अलग तरीके के इंश्योरेंस जैसे हेल्थ, लाइफ, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, होम और मोटर इंश्योरेंस करवा सकती हैं।(Image Credit: Pinterest)