अगर हैं इंडिपेंडेंट वीमेन तो पैसे के बारे जानें ये छह बातें

क्या आप एडल्ट सिंगल महिला हैं जो इंडिपेंडेंट भी है और सेविंग के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। आज हम बताएंगे कि कैसे आप छोटी-छोटी आदतों से अपने पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

खुद के उपर नियंत्रण रखें

पैसे का इस्तेमाल करते समय खुद के ऊपर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जब हम खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे तब हम बिना किसी लिमिट के पैसे का इस्तेमाल करेंगे जो महीने के अंत में आपको बहुत महंगा पड़ेगा। (Image Credit: Freepik)

बजट पर टिके रहें

सैलरी आने के बाद बजट तो हम सब बनाते हैं लेकिन उसके ऊपर टिके रहना सबसे बड़ी बात है। अगर बजट बनाने के बाद उसे फॉलो ही नहीं किया तो आप पैसे का सही इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। (Image Credit: Freepik)

इन्वेस्टमेंट विकल्प देखें

हम जो पैसा कमाते हैं उसे खर्चने के साथ-साथ इन्वेस्ट करने पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। इससे आप बिना किसी शारीरिक मेहनत से उस पैसे को सही ढंग से डबल कर सकते हैं। इससे पहले आप ध्यान से पॉलिसी को पढ़े और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। (Image Credit: Freepik)

आय का दूसरा साधन रखें

आय का एक साधन तो सभी रखते हैं लेकिन दूसरा साधन भी होना जरुरी है। आपको नहीं पता कब आपको पहले सोर्स से पैसे आना बंद हो जाए। उस समय आय का दूसरा सोर्स आपके बहुत काम आएगा। (Image Credit: Freepik)

इमरजेंसी फंड होना जरूरी

यह बात कोई नहीं जानता कब किसी के ऊपर आपदा आ जाए। इसके लिए अपने पास इमरजेंसी फंड रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आपदा के समय दूसरों के तरफ देखने से अच्छा है कि आपके पास पैसा हो, जिसे आप तुरंत इस्तेमाल कर सके। (Image Credit: Freepik)

Debt से बचें

जरूरत के समय पर ही उधारी करें अन्यथा आप नकद ही सभी पेमेंट्स करें क्योंकि जब उधार बढ़ता जाता है, उसे चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है। (Image Credit: Freepik)