पुणे की Diana Pundole ने तोड़ा रेसिंग का Male-Dominated बैरियर

पुणे की Diana Pundole बनीं भारत की पहली महिला जिन्होंने नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप जीतकर male-dominated मोटरस्पोर्ट की दुनिया में नया इतिहास रच दिया।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

महिलाओं को दिखाया नया रास्ता

टीचर से रेसर बनीं, Diana ने साबित किया कि जुनून हो तो कोई भी बैरियर बड़ा नहीं होता। उन्होंने रेसिंग की दुनिया में महिलाओं को नया रास्ता दिखाया है।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

शुरुआती सफर

एक टीचर और माँ होने के साथ-साथ, Diana का racing के प्रति जुनून Formula One देखने और पापा से प्रेरणा लेकर शुरू हुआ। Diana ने 2018 में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखा।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

Male-Dominated स्पोर्ट में जगह बनाई

मोटरस्पोर्ट्स Male-Dominated फील्ड है। लेकिन Diana ने बिना एक्सपीरियंस के, नए ट्रैक-टाइम, फंडिंग और टेक्नीकल लर्निंग से जूझते हुए दिखा दिया कि रेसिंग ट्रैक पर जगह टैलेंट की होती है, जेंडर की नहीं।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

First Milestone

साल 2024 में Diana ने Madras International Circuit (MRF Saloon Cars) में टॉप male racers को हराकर national champion बनी और रेसिंग वर्ल्ड में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

महिलाओं के लिए मिसाल

Diana की जीत ने सभी महिलाओं को ये मैसेज दिया है कि महिलाएँ मोटरस्पोर्ट्स के फील्ड में भी पुरुषों के बराबर मुकाबला कर सकती हैं। Diana ने उन हजारों महिला रेसर्स को प्रेरित किया है, जो इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहती थीं पर पुरुष-डॉमिनेंस के डर से बच रही थीं।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

नया मुकाम, Ferrari रेसर

2025-26 में Diana Ferrari Club Challenge Middle East में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। Ferrari 296 Challenge कार चलाकर वे भारत की पहली महिला Ferrari racer बन गईं।

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole

लाखों महिलाओं के लिए बनी इंस्पिरेशन

Diana की कामयाबी ने, ना सिर्फ भारतीय Motorsport की दिशा बदली है बल्कि महिलाओ के पैशन और करियर को भी एक नया नज़रिया दिया है। उनके जज़्बे और सफलता ने लाखों लड़कियों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी है।"

Photo Credit : Instagram via Diana Pundole