Belly Fat: पेट की चर्बी नेचुरली कम करने का तरीका

सभी फिट और फाइन दिखना चाहते है क्योंकि फिट रहने से बीमारियां भी कम होती है साथ ही साथ हमारा शरीर बिलकुल स्वस्थ रहता है और किसको एक अच्छा फिगर नही चाहिए होती है हर एक इंसान को अपने वजन की चिंता सताती रहती है। तो आइये जानते है कि नेचुरली आप कैसे अपना बेली फैट घटा सकते हैं (Image Credit : Eat This)

Yoga And Exercise

योग और एक्सरसाइज डेली करने से नेचुरली आपका बेली फैट घटा सकता है क्योंकि योग और एक्सरसाइज आपको फिजिकली फिट तो रखता है साथ ही साथ यह आपको मानसिक तौर से भी ठीक रखता है और मन की शांति प्रदान करता है। (Image Credit : PharmEasy)

Stay Hydrated

एक दिन में कम से कम 6-8 से आठ ग्लास पानी पीना चाहिए क्योंकि अगर आप हाइड्रेटेड रहेंगे तो इससे आपके डाइजेशन प्रोसेस में बहुत मदद होती है और खाना पच जाता है जिसके कारण शरीर में फैट नही बनता है और इससे आपकी बेली फैट कम होगी। (Image Credit : CNN)

Lemon

नींबू बेली फैट कम करने में बहुत ही लाभकारी माना जाता है यह आपके शरीर से एक्सेस फैट घटाता है और साथ ही साथ चर्बी कम करता है तो रोज सुबह में गर्म पानी में नींबू मिला कर खाली पेट पियें। (Image Credit : Hayloft Plants)

Healthy Diet

बेली फैट कम करना हो तो हेल्थी डाइट का सेवन करना शुरू कर दें जिससे की आपका वजन कंट्रोल में रहेगा। डाइट में हरी साग सब्जी शामिल करे और कार्ब्स और प्रोटीन भी शामिल करे। हेल्थी डाइट फॉलो करने से बेली फैट कम होता है। (Image Credit : Narayana Health)

Green Tea

ग्रीन टी का सेवन करने से वजन कंट्रोल में रहता है और यह आपके शरीर की चर्बी और फैट को बढ़ने नही देता है और वजन घटाने में बहुत सहायक होता है तो बेली फैट कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन जरूर करें। (Image Credit : Sharmis Passions)