वजन घटाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योग आसन

अक्सर हम अपने बढ़ते वजन को लेकर बहुत चिंता में रहते हैं और शरीर की अधिक चर्बी, वजन घटाने के लिए जिम जाकर अपना पसीना बहाते हैं और यहां तक की एक्सरसाइज के अलावा डाइट भी करते हैं। कई तरीके से हम अपने अधिक वजन को कम करने में लगे रहते हैं। (Image Credit : Bollywood Life)

Yoga

और कई बार ये तरीका शरीर में उल्टा असर भी करने लगता है। एक्सरसाइज या डाइट के बजाए हमें नेचुरल तरीके अपनाने चाहिए वजन घटाने के लिए। जैसे कुछ योग करने चाहिए अधिक वजन को कम करने के लिए। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से योग आसन है जिसे करने से वजन घटता है। (Image Credit : NDTV.com)

Surya Namaskar

योग में ये आसन सबसे फेमस है। यह आसन पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। सूर्य नमस्कार का मतलब होता है, सुरज की वंदना करना। हर दिन सुबह सूर्य नमस्कार को 10 से 15 मिनट करने से शरीर स्वस्थ रहता है और यह आसन वजन घटाने में बहुत सहायक है। (Image Credit : IWMBuzz)

Mastsyasana

मस्त्यासन मोटापे का मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छे योगासनों में से एक है और स्वस्थ वजन घटाना सुनिश्चित भी करता है। नियमित रूप से मत्स्यासन का अभ्यास करने से पेट में जमा चर्बी को कम करता है क्योंकि इसमें खिंचाव होता है। (Image Credit : Healthunbox)

Dhanurasana

धनुरासन आपकी बाहों और पैरों से अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद करता है क्योंकि यह आपके शरीर को टोन करने में मदद करता है और यह आसन आपके अधिक वजन को कम करने में बहुत सहायक है। (Image Credit : Indiatimes.com)

Power Yoga

यह पावर योग आपको कैलोरी बर्न करके, मांसपेशियों की टोन में सुधार करके और शरीर को मजबूत बनाकर एक पूर्ण वर्कआउट देता है, अगर आप इस आसन को डेली करेंगे तो आपका वजन कम होगा। (Image Credit : Meesho)

Aerial Yoga

एरियल योग आपकी मसल्स को योग के पोज़ को पूरा करने के लिए संलग्न करता है और यह योग करने से आपके पेट की चर्बी कम होती है और वजन घटाने में सहायक होता है। (Image Credit : Telugu News)