बिना एक्सरसाइज किए कैसे करे अपना वजन कम

बहुत बार लोगों को एक्सरसाइज करने का वक्त नहीं मिल पाता है और वो मोटापा कम करने और वजन कम नही कर पाते है क्योंकि वो लाइफ में इतने बिजी होते है। तो आइए जानते है बिना एक्सरसाइज किए आप अपना वजन कैसे घटा सकते है। (Image Credit : Healthline)

Avoid Junk Food

कभी भी जंक फूड का सेवन न करें क्योंकि इसका सेवन करने से आपका शरीर फैलने लगता है और आप मोटे होने लगते है। अगर आप जंक फूड नही खायेंगे तो आपका शरीर शेप में रहेगा। (Image Credit : Days Of The Year)

Drink Water

पानी पीने से आपका पेट भरा रहता है और खानें की इच्छा भी नही होती है जिससे की आप ज्यादा खाने भी नही खाते है और आपका शरीर फैलता नही है। (Image Credit : Healthline)

Fiber Rich Food

फाइबर से भरपूर खाने को अपने डाइट में शामिल करे क्योंकि फाइबर से भरपूर खाने का सेवन करने से आपका शरीर में पानी की मात्रा बड़ जाति है और आपका पेट भरा रहता है। (Image Credit : Stylecraze)

Avoid Sugar

मीठे चीजों में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा मात्रा में पाई जाती है और यह आपके शरीर को तुरंत फैला देता है तो मीठी चीजों को अवॉइड करें। (Image Credit : Food Beverage Asla)

Portion Size For Food

हमेशा उतने मात्रा में ही खाना खाए जो की आपके शरीर को मोटा न होने दे तो हर चीजों को एक भाग में बांट कर ही खाए इससे आपका शरीर मोटा नही होगा। (Image Credit : Sweat App)