Reduce Belly Fat : इन टिप्स को अपनाकर घटाएं अपने पेट की चर्बी

पेट की चर्बी को कम करने के लिए लोग बहुत परेशान रहते हैं और इसे घटाने के लिए तरह-तरह के तरीके को अपनाते हैं। लेकिन उसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। अक्सर पेट का फैट तब तक बढ़ता है। (Image Credit : The Economic Times)

Belly Fat

जब तक आपके शरीर में जरूरत से ज्यादा चर्बी हो। लेकिन आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे करके आप अपना बेली फैट कम कर सकते हैं। (Image Credit : BeBeautiful)

Protein Rich Foods

बेली फैट को कम करने के लिए अपने डाइट में प्रोटीन रिच फूड को शामिल करें। जैसे चिकन, अंडा, सोयाबीन फिश आदि। प्रोटीन रिच फूड डाइट में शामिल करने से आपके पेट की चर्बी भी कम होगी और आपको प्रोटीन भी मिल पाएगी इससे। (Image Credit : TOI)

Diet

डाइट का सही होना बहुत जरूरी है। आप अपने डाइट में फाइबर रिच फूड्स जरूर शामिल करें। जैसे कि फ्रूट्स, ग्रीन वेजीटेबल, चना और बाजरा आदि। यह बहुत जरूरी है। (Image Credit : Stylecraze)

Water

आपके बेली फैट को कम करने के लिए अधिक पानी पिएं। पानी पीने की आदत डालें, दिन में कम से कम 3-4 लीटर पानी का सेवन जरूर करें। पानी पीने से पेट भरा हुआ रहता है और इसकी वजह से भूख और क्रेविंग भी कम होती हैं। (Image Credit : NBC News)

Exercise

बेली फैट को कम करने के लिए एक्सरसाइज़ करना शुरू करें। इसमें जॉगिंग या जिम जाकर वर्कआउट, स्विमिंग करें या अन्य स्पोर्ट को शामिल करें। ऐसे करने से आपके पेट की चर्बी तुरंत घटने लगेगी। (Image Credit : Health)