Weight Loss की शुरुआत है तो फॉलो करें ये चीजें

वजन कम करने की सफर में हमें बहुत सारी चीजों को लेकर दुविधा रहती हैं। जिस कारण कई बार आप डिमोटिवेट होकर अपने सफर को बीच में छोड़ देते है। अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको कुछ स्ट्रैटेजिक बताएंगे जो आपके शुरुआती समय में बहुत काम आएगी(Image Credit: Healthline)

गोल ऐसे जो पूरे हो सकें

सबसे बड़ी गलती जो हम करते हैं बहुत बड़े-बड़े गोल सेट कर लेते हैं इसके बाद में पूरा करना मुश्किल हो जाता है जिसके बाद हम उदास हो जाते है। अपने गोल बहुत छोटे रखें और जिन्हें आप पूरा भी कर पाएं और शरीर भी बर्न आउट मत हो।(Image Credit: NDTV)

वजन कम करने की वजह जान

सबसे पहली बात जिसका आपके पास जवाब होना चाहिए कि आप वजन क्यों काम करना चाहते हैं? अपनी सेहत को सुधारने के लिए, अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए, मोटिवेट रहने के लिए इसका जवाब आपके पास जरूर होना चाहिए।(Image Credit: Pinterest)

डाइट ज्यादा स्ट्रिक्ट मत करें

शुरुआती समय में अपनी डाइट को ज्यादा कठोर मत कीजिए। बॉडी के पौष्टिक तत्व पूरा रखिए और असंतुलित आहार खाएं।(Image Credit: Unsplash)

Meal की प्लानिंग कीजिए

खाने को प्लान करना बहुत जरूरी है। इसके लिए एक हफ्ते का प्लान बना लीजिए। इसके साथ आप स्वस्थ खाने पर ज्यादा देंगे।(Image Credit: Healthshots).

Hydrate रहें

शरीर में पानी की कमी होने की वजह से आप बहुत ज्यादा थकान अभी महसूस कर सकते हैं। इसलिए शरीर में पानी को पूरा रखें। इससे आपका पाचन तंत्र और मेटाबॉलिज्म अच्छा रहेगा।(Image Credit: Moneycontrol)

निरंतरता रखें

कोई भी काम की शुरुआत करना आसान हैं लेकिन उसमें निरंतरता बनाए रखना उतना ही कठिन होता है इसलिए आप हर मत माने बस अपने एफर्ट्स को लगाते जाएं। धीरे-धीरे आपको नतीजे जरूर मिलेंगे। (Image Credit: daily9)