रात के खाने के बाद महिलाएं करें ये योगासन
योग पाचन और आराम के लिए फायदेमंद होता है। आमतौर पर भारी खाना खाने के तुरंत बाद ज्यादा या ज़ोरदार योगासन से बचना चाहिए। रात के खाने के बाद, हल्के और आराम देने वाले योगासनों पर ध्यान देना बेहतर है जो पाचन में सहायता कर सकते हैं और आपकी रेस्ट में बढ़ावा देते हैं। (Image Credit-Amar Ujala)