आंखों के Dark Circles से परेशान? अपनाए यह Yogaasan

रोजमर्रा के जीवन में अक्सर स्ट्रेस एवं काम के कारण हमारे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बढ़ते रहते हैI ऐसे में केमिकल उपचार के अलावा भी शरीर को स्वस्थ रखने हेतु किए गए योगासन भी डार्क सर्कल्स कम कर सकते हैं जैसे कि- (image credit- Pinterest)

चाइल्ड पोज़ (बालासन)

चेहरे की मसल्स को आराम देने, ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने और तनाव को कम करने के लिए इस मुद्रा में आराम करे जिससे समय के साथ डार्क सर्कल्स में कमी आती है। ज्यादा आराम के लिए गहरी सांसों पर ध्यान केंद्रित करे। (image credit- tresemme)

डाउनवर्ड-फेसिंग डॉग (अधो मुख संवासन)

बेहतर आराम और कायाकल्प के लिए इस मुद्रा का नियमित अभ्यास करके चेहरे पर ब्लड फ्लो में सुधार लाए, आंखों का तनाव कम करे और काले घेरे कम करे। यह सिंपल सा व्यायाम आपके डार्क सर्कल्स के लिए काफी असरदार हैI (image credit- Pinterest)

लेग्स अप द वॉल पोज़ (विपरिता करणी)

लिंफेटिक ड्रेनेज को प्रोत्साहित करने, ब्लड सरकुलेशन में सुधार करने और आंखों के चारों ओर सूजन और डार्क सर्कल्स को काम करने के लिए अपने पैरों को ऊपर उठाए। सपोर्ट के लिए अपने हिप्स के नीचे एक मुड़े हुए कंबल का उपयोग करे। (image credit- Pinterest)

सीटेड फॉरवर्ड बेंड (पश्चिमोत्तानासन)

इस आगे की ओर झुककर रीढ़ की हड्डी को खींचकर आंखों के तनाव को कम करे, आराम बढ़ाए और काले घेरों को कम करे। अपनी आंखें नरम करे और गर्दन का तनाव दूर करने के लिए अपने सिर को लटका दे। (image credit- Pinterest)

ब्रिज पोज़ (सेतुबंधासन)

समग्र ब्लड सरकुलेशन को बढ़ावा देने के लिए अपने पैरों को मज़बूत करे और छाती को फैलाए और डार्क सर्कल्स को कम करे और आंखों के चारों ओर एक स्वस्थ रंगत लाए। तनाव से बचने के लिए गर्दन को लंबा रखते हुए अपने हिप्स को ऊपर उठाए। (image credit- Pinterest)

कोबरा पोज़ (भुजंगासन)

छाती को फैलाए और चेहरे पर ब्लड फ्लो को बढ़ाए, तनाव से राहत देते हुए आंखों के क्षेत्र में ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाकर यह आसान डार्क सर्कल्स को काम करती है। गर्दन पर तनाव से बचने के लिए अपनी निगाहें धीरे से उठाए। (image credit- Pinterest)