5 डिशेज जो आपको देंगे सर्दियों में गर्मी का एहसास

सर्दियों के दिनों में ऐसा खाना सब पसंद करते हैं जो कंफर्टेबल और आपको वार्म रख सके इसलिए आज वेब स्टोरी में हम आपको बताएंगे ऐसी वेजिटेरियन डिश जो आपको सर्दियों में कंफी फिल कराऐंगे(image credit - Times Food)

दाल मखनी

दाल मखनी एक रिच और क्रीमी करी होती है और यह सर्दियों के दिनों में बहुत से घरों का एक स्टेपल फूड है जो आपको एक वार्म में एक्सपीरियंस देता है (image credit - sweta in the kitchen)

राजमा चावल

राजमा चावल एक कंफर्टिंग फूड है जो नॉर्थ इंडिया में सबकी पसंद है और सर्दियों के दिनों में यह आपको वर्म लगता है और आपको कंफी फील कराता है (image credit - not out of the box)

गाजर का हलवा

गाजर का बनाया हुआ गर्म और मीठा हलवा सर्दियों के दिनों में एक ट्रेडिशनल विंटर डेजर्ट माना जाता है और सर्दियों के दिनों में यह सेटिस्फाइड और एक कोज़ी डेजर्ट है जो लगभग सबको पसंद आता है (image credit - cooking carnival)

सरसों का साग

यह डिश एक पंजाबी डिश है जिसमें सरसों के साग को मक्के की आटे की बनाई गई रोटी के साथ कांबिनेशन में खाया जाता है यह केवल डिलीशियस ही नहीं नॉर्थ इंडिया में सर्दियों के लिए एक फेवरेट डिश भी है (image credit - TOI Food)

मसूर दाल

मसूर दाल केवल खाने में ही नहीं शरीर के लिए भी बहुत पौष्टिक होता है इसमें बहुत से न्यूट्रिएंट्स होते हैं और यह गर्मियों के दिनों में एक पॉप्युलर चॉइस है जो आपको गर्म रखने में मदद करता है (image credit - tea for Turmeric)