शाम को खा सकते हैं आप ये हेल्थी इवनिंग स्नैक्स

शाम के नाश्ते में हम हमेशा तो स्नैक्स नही खा सकते क्योंकि स्नैक्स अक्सर जंक फूड होता है और ज़्यादा जंक फूड खाने से हमारे शरीर पर भी असर पड़ सकता है। तो आइये जानते हैं शाम के लिए कुछ हेल्थी स्नैक्स-(Image Credit : Dassana Veg Recipes)

Masala Peanut

बादाम को भूंन कर उसमें मसाले डाल कर बनता है मसाला बादाम और यह बहुत ही हेल्थी होता है और शाम को स्नैक्स की तरह आप इसका सेवन कर सकते हैं। (Image Credit : Raks Kitchen)

Upma

सूजी से बनाई हुई यह साउथ इंडिया भोजन है जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट तो लगती है साथ ही साथ यह बहुत पौष्टिक भी होती है। (Image Credit : Zee News)

Makhana

आप मखाना को भूंन कर खा सकते हैं स्नैक्स की तरह। मखाना बहुत ही हेल्थी होता है और इससे खाने के बहुत सारे फायदे भी होते हैं। (Image Credit : The Love Of Spice)

Sprout Chaat

मूंग और चने से आप बना सकते हैं स्प्राउट चाट और यह इतना हेल्थी होता है इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में आपके शरीर को मिलता है। (Image Credit : Lime Thyme)

Paneer Tikka

पनीर बहुत ही हेल्थी होता है और आप पनीर का इस्तेमाल कर घर में ही पनीर टिक्का बना कर खा सकते हैं। पनीर टिक्का खाने में लाजवाब लगता है। (Image Credit : Spice Up The Curry)