ऐसी Hobbies जो शौंक के साथ Saviour भी हो सकती है

क्या आपने कभी सोचा है कि आप की हॉबीज लाइफ में कहीं ना कहीं आपके कठिन समय में भी काम आ सकती हैं। अगर नहीं, आज हम आपको कुछ बेसिक हॉबीज बताएंगे जो मुश्किल समय में आपका हथियार बन सकती हैं। चलिए शुरू करते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Swimming

भारतीय समाज में स्विमिंग को काफी अंडररेटेड समझा जाता है। यह जरूरी लाइफ स्किल है। इसके शारीरिक तौर पर भी बहुत फायदे हैं और साथ ही अगर आप किसी आपदा जैसे बाढ़ जैसी स्थिति में फंस गए हैं तब वहां पर यह स्किल आपके काम आ सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Shooting

अगर शूटिंग आपकी हॉबी है तो आपके कठिन समय में यह भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी। कई बार आप ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां आपकी जान को खतरा हो तब आप उस स्थिति में से जान बचाकर निकल सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Judo/Karate

महिलाओं को जूडो कराटे जरूर सीखने चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए यह मददगार हो सकती हैं। इससे आपके स्किल में भी बढ़ोतरी होगी। (Image Credit: Pinterest)

Cooking

हम सोचते हैं कि कुकिंग सीखकर क्या करेंगे? ऑनलाइन आर्डर कर लेंगे या फिर आजकल DIY मिलते हैं। कुकिंग सीखना लाइफ में बहुत जरूरी है इसमें जेंडर रोल कोई नहीं है लाइफ में कई बार ऐसी उसकी स्थिति में रहना पड़ सकता है जहां पर आपको खाना बनाना आना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Hiking

हाइकिंग भी हॉबी के साथ-साथ आपके जरूरी समय में काम आ सकती है जैसे ट्रैवलिंग करते समय।(Image Credit: Pinterest)