Kaun Banega Crorepati: केबीसी की महिला विजेताएं

'कौन बनेगा करोड़पति' भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो हैI जिसे महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं जहां आपको हुनर मेहनत प्रेरणा और बदलाव का संगम देखने को मिलता हैI यहां पर आम आदमी कुछ सपने लेकर आते हैं और उन सपनों को पूरा करते हैंI(image credit- IMDb)

राहत तस्लीम (सीजन 4)

राहत केबीसी की पहली महिला विजेता हैंI वह एक गृहणी हैं जिन्होंने अपने ज्ञान समझदारी से दर्शकों को चौका दियाI उन्होंने अपनी जीती हुई एक करोड़ की धनराशि से झारखंड में अपना बिजनेस शुरू किया और महिला के लिए एक प्रेरणा बनीI (image credit-TalkCharge)

सुनमित कौर सोनी (सीजन 6)

इस सीजन के दो विजेता थे मनोज कुमार रैना और सुनमित कौर सोनीI सुनमित जी के परिवार से केबीसी में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं थी लेकिन उनके पति के सपोर्ट से और उनके ज्ञान के कारण वह यह सीजन जीती और उन्हें 5 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुईI (image credit- BollywoodMDB)

फिरोज फातिमा (सीजन 7)

इस सीजन भी दो विजेता थे- ताज मोहम्मद रंगरेज और फिरोज फातिमा जिन्हें एक लाख की धनराशि मिलीI उस धनराशि से फातिमा ने न सिर्फ अपने पिता के चिकित्सा का कर्ज उतारा बल्कि अपनी पढ़ाई भी जारी रखीI (image credit- Rediff.com)

अनामिका मजूमदार (सीजन 9)

जमशेदपुर से आई अनामिका ने यह साबित कर दिया कि सीखने की कभी कोई उम्र नहीं होतीI सीखने के साथ-साथ अनामिका एक एनजीओ भी चलाती थीं और अपने ज्ञान के बलबूते उन्होंने इस सीजन 7 करोड़ की धनराशि जीतीI (image credit- Ndtv)

बिनीता जैन (सीजन 10)

बिनीता एक असमीज अध्यापिका है और अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैंI उन्होंने अपनी एक करोड़ की धनराशि अपने बच्चों की सुरक्षित भविष्य की सलामती के लिए रखना चाहा और उन पैसों से अपने बेटे के लिए एक डेंटल क्लिनिक भी खोलाI (image credit- The Times Of India)

बबीता तारे (सीजन 11)

इस सीजन केबीसी में चार विजेता घोषित की गई- सनोज राज, अजीत कुमार, गौतम कुमार झा और बबीता तारेI सब में से बबीता की कहानी अमिताभ जी को छू गईI वह हर महीने स्कूल के बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती और केवल 1500 रुपए कमाती लेकिन उन्होंने हौसला कभी नहीं छोड़ाI (image credit- Amar Ujala)

नाजिया नसीम सीजन 12

यह सीजन केबीसी का शायद सबसे ऐतिहासिक सीजन रहा जब तीनों विजेताओं ने नारीशक्ति का गुणगान कियाI पिछले 12 सीजन से केबीसी पर आने की नाज़िआ की कोशिश इस सीजन में जाके पूरी हुईI (image credit- Mumbai Live)

मोहिता शर्मा (सीजन 12)

मोहिता शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर हैं जो केबीसी की पहली विजेता बनीं जो एक सिविल बैकग्राउंड से हैंI उन्होंने अपनी ज्ञान और सूझ-बूझ से अमिताभ बच्चन को काफी प्रभावित कियाI (image credit- India Today)

अनूपा दास सीजन 12

42 साल की अनूपा दास एक अध्यापिका हैं जो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, बस्तर से हैंI उन्होंने शो में इतिहास रचा जब वह तीसरी करोड़पति बनी इस सीजन में, जहां उन्हें एक करोड़ की धनराशि प्राप्त हुईI (image credit- Tribune India)

हिमानी बुंदेला (सीजन 13)

आगरा से आई हुई 25 साल की हिमानी एक गणित की अध्यापिका हैं जिन्होंने 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी थी लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर वह इस मुकाम पर को हासिल कर पाईI (image credit- Tribune India)

गीता सिंह गौर (सीजन 13)

53 साल की उम्र में ग्वालियर से गीता सिंह गौर एक गृहिणी हैं जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी घर और बच्चों की देखभाल में लगा दीI उनका सफर देखकर अमिताभ जी ने उन्हें एक स्टैंडिंग ओवेशन भी दियाI केबीसी उनके जिंदगी के लिए सेकंड इनिंग्स बनीI (image credit- Tribune India)

कविता चावला (सीजन 14)

कोल्हापुर से आई कविता एक ग्रहणी हैं जिन्होंने कहा कि वह पिछले 20 साल से केबीसी में आने के लिए कोशिश कर रही हैं और उनके बेटे की किताबों ने उनकी पढ़ाई में काफी मदद की और उन्होंने सीखना कभी बंद नहीं कियाI (image credit- Tribune India)