Sudha Murty: एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए याद रखे यह टिप्स

सुधा मूर्ति एक अध्यक्ष अध्यापिका एवं लेखिका होने के साथ-साथ एक फिलॉस्फर भी है जिन्होंने अपनी बातों से कई लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया हैI आइये जानते हैं क्या कहना हैं सुधा जी का एक हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकरI (image credit- Pinterest)

एक दूसरे के सपनों की कदर करना

पति-पत्नी को सदा एक दूसरे की चाहत एवं सपनों की खबर रखनी चाहिए और उन्हें उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिएI ताकि वह दोनों एक दूसरे का हौसला बन सकेI (image credit- Pinterest)

एक-सा वैल्यू सिस्टम

आपका रिश्ता तभी मज़बूत हो सकता है जब आप दोनों के अपने रिश्ते के प्रति उसूल एक हो इसलिए दोनों को एक दूसरे से बातचीत करके इस मुकाम पर आना चाहिए कि उनके रिश्ते को आगे चलकर खुशहाल बनाने के लिए उन्हें कौन से उसूलों का पालन करना चाहिएI (image credit- The Hans India)

ओपन कम्युनिकेशन

यदि पति पत्नी अपनी अपनी समस्याओं एवं भावनाओं को खुलकर एक दूसरे के साथ नहीं बाटेंगे तो वह कभी भी एक दूसरे के मन की बात नहीं जान पाएंगे इससे उनके बीच दूरियां बढ़ती जाएगी इसलिए हमेशा अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर के साथ कम्युनिकेट करेI (image credit- Mint)

प्रोफेशनल एवं पर्सनल लाइफ बैलेंस

कोशिश करे कि आप अपने वर्क लाइफ के बाद भी अपने पार्टनर के साथ समय बिता सके इससे आपका रिश्ता और भी मज़बूत एवं गहरा होगाI काम एवं व्यक्तिगत जीवन को समान रूप से संतुलित करने की कोशिश करेI (image credit- Deccan Herald)

स्पेस देना

एक दूसरे के साथ समय बिताने एवं बातें शेयर करने के बावजूद भी पति-पत्नी को एक दूसरे को स्पेस देना चाहिए क्योंकि हर मनुष्य का खुद को समय देना भी आवश्यक है ताकि वह व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ सके और उनका विकास होI (image credit- TheWFY)

अच्छे-बुरे में साथ निभाना

चाहे आपके पार्टनर की कामयाबी हो या फिर विफलता, उनके लाइफ पार्टनर होने के नाते आपको उनके जीवन के हर मोड़ पर उनके साथ देना चाहिए ताकि आप उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर सके क्योंकि यह आपका दायित्व है जो उन्हें भी आपके प्रति निभाना हैI (image credit- SugerMint)