समाज को एक औरत से शादी के बाद क्या नहीं एक्सपेक्ट करनी चाहिए

यह बात जरूर है कि शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि वह व्यक्ति अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीना भूल जाए और दूसरों की खुशी अनुसार खुद को डालें जोकि एक लड़की से हमेशा एक्सपेक्ट किया जाता है और जो गलत हैI (image credit: IndiaTimes)

उनसे बच्चे की उम्मीद रखना

शादी के बाद औरत कब मां बनना चाहे या मां बनना चाहे भी कि नहीं यह उनका निजी मामला हैI हमें उन्हें बच्चे के लिए कभी भी मजबूर नहीं करना चाहिए क्योंकि जब शरीर उनका तो निर्णय भी उनका ही होना चाहिएI (image credit: Adobe Stock)

घर के काम करने के लिए मजबूर करना

हमें अपनी सोच को बदलना चाहिए कि यदि वह एक औरत है तो उसे घर का काम करना ही पड़ेगा अगर वह बाहर जाकर भी काम करती है तब भी हम उनसे यह उम्मीद रखें कि वह आकर फिर से घर का काम करेगी लेकिन एक पुरुष बाहर काम करें या ना करें वह कभी भी घर का काम नहीं कर सकताI (image credit: YouthKiAwaaz)

उनके काम पर रोक लगाना

हम आज की 21वीं सदी की औरतें हैं और हमें हक है और हम स्वतंत्र रूप से अपनी जिंदगी जी सकते हैंI एक औरत का काम उसकी प्रथम आवश्यकता होती हैI इसलिए उसके काम पर रोक लगाना बिल्कुल भी उचित नहींI शादी के बाद वह काम करेगी या नहीं यह उसका निर्णय होना चाहिए ना ही किसी और काI (IndiaTimes)

उनके पहनावे पर प्रश्न खड़ा करना

शादी के बाद एक औरत की जिंदगी अवश्य बदलती है परंतु इसका मतलब नहीं की उसका चाल-ढाल भी बदल जाएI वह क्या पहनेगी यह उसकी अपनी मर्ज़ी हैI किसी को भी यह हक नहीं कि वह एक औरत को बताए कि शादी के बाद उसे क्या पहनना चाहिए या नहींI (image credit: Pinterest)