जानें ऑयली स्किन के लिए 5 बेस्ट इनग्रेडिएंट्स
ऑयली स्किन आज के युग में बहुतो का है। सभी इससे छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय और तरीके आजमाते रहते हैं। तो आइए जानें ऑयली स्किन के लिए 5 बेस्ट इनग्रेडिएंट्स। (Image Credit: Pinterest)
ऑयली स्किन आज के युग में बहुतो का है। सभी इससे छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय और तरीके आजमाते रहते हैं। तो आइए जानें ऑयली स्किन के लिए 5 बेस्ट इनग्रेडिएंट्स। (Image Credit: Pinterest)
नींबू का रस ऑयली स्किन के लिए एक अच्छा उपाय है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट पाएं जाते हैं जो त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। नींबू का रस त्वचा को स्वच्छ और निखारी बनाने में मदद करता है। (Image Credit: Limes Chopped Ltd)
मल्टानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए एक बेस्ट इनग्रेडिएंट्स है। यह त्वचा के अधिक ऑयल को ओबजरव करने में मदद करती है और मुहासों और ऐसिडिटी को कम करता है। (Image Credit: Adobe Stock)
टी ट्री तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और त्वचा की चमक को बढ़ाते हैं। इसे त्वचा पर नियमित रूप से लगाएं या अपनी मॉइस्चराइज़र करें। (Image Credit: Mama Earth)
अलोवेरा त्वचा को नरम करने और ताजगी देने में मदद करते हैं। इसमें प्राकृतिक तरीके से पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी मौजूद होते हैं, जो त्वचा को मुहासों से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)
नीम इस्तेमाल करने से आपके त्वचा में मुँहासों को कम हो जाएंगे, त्वचा को साफ़ और ताजी होगी साथ ही त्वचा की ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करेगा। (Image Credit: HubPages)
{{ primary_category.name }}