Skin Care में सबसे ज्यादा गलतियां कौन सी होती हैं?

अक्सर लोग स्किन केयर करते समय अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जानें सबसे आम स्किन केयर गलतियां, उनकी वजह से होने वाली समस्याएं।

Photo Credit : garnier

जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन को उसकी जरूरत के अनुसार ही केयर दें।

Photo Credit : Freepik

सनस्क्रीन न लगाना

धूप हो या बादल, सनस्क्रीन स्किन को यूवी किरणों से बचाने के लिए हमेशा लगाना चाहिए।

Photo Credit : forbes

स्किन केयर प्रोडक्ट्स बार-बार बदलना

हर हफ्ते नया प्रोडक्ट ट्राय करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। सही प्रोडक्ट चुनें और धैर्य रखें।

Photo Credit : Freepik

मेकअप को ठीक से न हटाना

रात में बिना मेकअप हटाए सोने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स और दाग-धब्बे हो सकते हैं।

Photo Credit : Freepik

स्किन टाइप के अनुसार केयर न करना

हर स्किन टाइप (ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव) की जरूरत अलग होती है, गलत प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान हो सकता है।

Photo Credit : Freepik

पानी कम पीना

स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है, वरना ड्रायनेस और पिंपल्स की समस्या हो सकती है।

Photo Credit : skinfirstcosmetics

सही स्किन केयर अपनाएं

जरूरत से ज्यादा नहीं, बल्कि सही स्किन केयर रूटीन अपनाएं और अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं।

Photo Credit : thammysbeauty