चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए आजमाएं यह 5 बेहतरीन टिप्स

चेहरे के टैनिंग को हटाना इतना भी आसान नहीं होता है। यह बहुत ही जिद्दी होता है। तो आइये जानें चेहरे के टैनिंग को दूर करने के लिए 5 बेहतरीन टिप्स के बारे में। (Image Credit: Femina.in)

पर्याप्त पानी पिएं

रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पियें ताकि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे और टैनिंग कम हो। इससे आपके चेहरे पर अलग सा ग्लो भी आएगा। (Image Credit:Styles At Life)

धूप से बचें

धूप में ज्यादा समय बिताने से चेहरे में टैन हो सकते हैं। धूप से बचकर रहना चाहिए। धूप से बचने से आपके त्वचा के रंग में भी परिवर्तन नहीं आएगा। (Image Credit: Vecteezy)

सही मॉइस्चराइजर

अपने चेहरे को नमी देने के लिए सही मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। यह चेहरे को ताजगी देता है और टैन को कम करने में मदद करता है। (Image Credit:Hilotherm)

रोजाना चेहरे की देखभाल

सुबह-शाम अपने चेहरे को पानी से धोएं और फेसवॉश से साफ़ करें। इससे चेहरे की गंदगी को कम करने में मदद मिलती है साथ ही चेहरे में से टैनिंग दूर होती है।‌ (Image Credit:BeBeautiful)

अच्छी नींद लें

अच्छी नींद लेना चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। नियमित और पूर्ण नींद लेने से चेहरे पर चमक आती है और टैन कम होते हैं। (Image Credit:National Today)