Hair Growth: इन योग को करने से आपके बाल हो जायेंगे घने और लम्बे

क्या आपको पता है कि योग करने से सिर्फ आप स्वस्थ ही नहीं रहते बल्कि योग करने के अनेक फायदे होते है। योग करने से हमारे बालों का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है और यह बालो का झड़ना कम कर बालों की ग्रोथ में भी सहायता करते है। तो आइए जानते है कौन से वो योग हैं (Image Credit : BeBeautiful)

Kapolbhati

कपालभाति एक सांस लेने वाला योग है जो कि सर से टोक्सिन हटाता है जिससे कि बालों की ग्रोथ में बहुत सहायता मिलता है और साथ ही साथ यह बालों का झड़ना भी कम करता है। यह योग खाली पेट किया जाता है। (Image Credit : Auric)

Adho Mukha Svanasana

यह योग करने से आपकी सर में ब्लड का सप्लाई बढ़ता है जो कि बालों की ग्रोथ में बहुत ही सहायक होता है। यह स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ाता है जिससे कि बालों का रोम मजबूत होता है और बाल जल्दी से बढ़ने लग जाते हैं। (Image Credit : TheHealthSite)

Sirasana

सिरसासन योग करने से शरीर को अनेक प्रकार के लाभ होते है। यह बालों के विकास में तेजी लाता है और इससे करने से बाल हमेशा मजबूत रहते हैं। बालों को मजबूत बनाना है तो सिरासना का प्रयास करें। (Image Credit : The Indian Express)

Rabbit Pose

इस योग को ससंगसना भी कहते हैं। यह योग करने से आपके शरीर के हार्मोन्स में बैलेंस बना रहता है और साथ ही साथ यह स्कैल्प के हिस्से में भी ब्लड फ्लो में बढ़ाव लाता है जिससे कि बालों की ग्रोथ होती है। (Image Credit : The Yoga Collective)

Child Pose

यह योग हमारे मन को शांति प्रदान कर हमारे दिमाग को आराम देता है साथ ही साथ हमारे दिमाग से सारा तनाव कम करता है। यह योग हेयर लॉस के सभी कारणों को अंदर से ठीक करता है। और बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। (Image Credit : Verywell Fit)