Dresses in Girls Wardrobe: ड्रेसेस जो हर लड़की के वार्डरोब में होने चाहिए

कुछ कपड़े ऐसे हैं जो महिलाओं के वार्डरॉब में होने ही चाहिए क्योंकि हर मौके के लिए महिला का एक अलग स्टाइल होता है। आइये बात करते हैं ऐसी 5 ड्रेसेस के बारे में-(Image Credit: Pinterest)

Casual Wear

अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाते हैं तो Casual dresses आपकी अलमारी में होनीं ही चाहिए। मार्केट वगैरह जाने के लिए भी ये ड्रेसेस आपके काम आएंगीं। इसका बोनस पॉइंट यह है कि ये कम्फ़र्टेबल भी हैं। (Image Credit: Pinterest)

Ethnic Wear

भारत के फेस्टिव सीजन में आप एथनिक पहनेंगीं तो आपकी लुक्स को चार चाँद लग जाएंगे इसलिए ये कपड़े अपनी अलमारी में जरूर रखें। एथनिक वियर में कुर्ती, सलवार-सूट, साड़ी, रीजनल ड्रेसेस आदि शामिल हैं। (Image Credit: Pinterest)

Formal Dresses

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो फॉर्मल कपड़े आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए। आपको किसी इंटरव्यू या फिर ऑफिस मीटिंग के लिए इनकी जरुरत पड़ सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Shorts

शॉर्ट्स भी आपके वॉर्डरोब में होने चाहिए। ये काफी कम्फ़र्टेबल होते हैं। इन्हें साथ में लेकर जाना भी आसान होता है। ये आपकी बॉडी पॉजिटिविटी को भी बढ़ावा देते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Denim Dresses

डेनिम तो हर लुक की शान होती है। मार्केट में कई तरह की डेनिम उपलब्ध हैं। आप कोई भी डेनिम डिज़ाइन अपने स्टाइल, लुक और कम्फर्ट के हिसाब से पहन सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)