रोजाना चेहरे पर लगाएं यह 5 फेस पैक जिससे मिलेगा त्वचा को निखार

रोजाना चेहरे पर कुछ घरेलू फेस पैक लगाने से त्वचा सुंदर होता है। तो आइये जानें ऐसे 5 फेस पैक जिससे रोजाना चेहरे में लगाने से त्वचा को निखार मिलेगा। (Image Credit:Femina.in)

हल्दी और दही का फेस पैक

हल्दी और दही का मिश्रण त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है और चमक बढ़ा सकता है। एक चम्मच हल्दी के साथ दो चम्मच दही को आपस में मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। (Image Credit:The Pink Velvet Blog)

गुलाबजल और मलाई का फेस पैक

दो चम्मच मलाई में कुछ बूँदें गुलाबजल की मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। यह त्वचा को निखार और चमकदार बनाने में मदद करेगा। (Image Credit:Stylecraze)

नींबू और शहद का फेस पैक

आधा नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें। यह त्वचा को निखार देने में मदद करेगा। (Image Credit: Stylecraze)

मलाई और बादाम का फेस पैक

दो-तीन बादाम को रात भर के लिए भिगोकर पीस लें और उसमें एक छोटा चम्मच मलाई मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद सुबह को धो लें। यह त्वचा को ग्लो करने में मदद करेगा। (Image Credit: News Track Live)

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा की गंदगी को कम करेगा साथ ही तेल वाली त्वचा को कम करती है और चेहरे की चमक को बढ़ाती है। यह एक अच्छा प्राकृतिक साफ़ करने वाला एजेंट होता है। (Image Credit:Etsy)