Independence Day Sweets: स्वतंत्रता दिवस के लिए 5 फेमस मिठाइयाँ

स्वतंत्रता दिवस के दिन बहुत सारे पकवान बनते हैं जो उत्साह को बढ़ा देती है खासकर की मिठाइयां। तो आइए जानें स्वतंत्रता दिवस के लिए 5 फेमस मिठाइयों के बारे में। (Image Credit:Crazy Masala Food)

गुलाब जामुन

यह सबसे पॉपुलर मिठाई में से एक है, जिसमें खोया को घी में डालकर बनाया जाता है, और फिर चाशनी में डालकर परोसा जाता है। (Image Credit: Cooking Carnival)

जलेबी

यह स्वीट नामकीन में आती है और एक गोल-गोल आकार की होती है। आटे का मिश्रण तैयार करके तेल में तलते समय गरम चाशनी में डुबोकर बनाई जाती है। (Image Credit: Cook With Manali)

सूजी का हलवा

यह मिठाई सूजी, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनती है और आमतौर पर पूजा और त्योहारों में परोसी जाती है।(Image Credit: Cookpad.com)

श्रीखंड

यह दही की मिठास को मिलकर बनाई जाती है और उसमें इलायची, केसर, बादाम और पिस्ता का पाउडर मिलाया जाता है। (Image Credit: ABP News)

तिरंगा बर्फी

यह मिठाई भारतीय झंडे की तरह तिरंगे के रंगों में बनती है। पानी, दूध पाउडर, चीनी और घी का मिश्रण बनाकर तीन भागों में बाँट लिया जाता है, और फिर उनमें केसर, पिस्ता और काजू का पाउडर मिलाकर तैयार की जाती है। (Image Credit: Hindustan)