बालों को लंबा करने के लिए नेचुरल हर्बस

सभी चाहते हैं कि उनका बाल लंबा, घना और खूबसूरत दिखे लेकिन हमारे लाइफस्टाइल और बढ़ते पॉल्यूशन के कारण यह संभव नहीं हो पाता है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो हर्बस-(Image Credit : Adobe Stock)

Rosemary

रोजमैरी बालों के लिए अमृत समान है क्योंकि बालो को टूटने और झरने से रोकता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ा कर बाल भी बढ़ाने में सहायक होता है। (Image Credit : Medical News Today)

Aloevera

एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स पाया जाता है जो कि हमारे स्कैल्प के लिए अच्छा होता है और हमारे स्कैल्प से डेड सेल्स निकालकर हेयर ग्रोथ में सहायक होता है। (Image Credit : iStock)

Shikkai

शिकाकाई में विटामिन ए, सी, डी, ई और के पाया जाता है जो की हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और यह हमारी बालो की ग्रोथ को बढ़ाता है। (Image Credit : Amazon.in)

Ginseng

जिनसेंग में ऐसे कंपोनेंट्स मौजूद होते हैं जो कि हेयर लॉस नही होने देते हैं और बालो की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। (Image Credit Medical News Today)

Burdok

बरडॉक हमारे बालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है और यह हमारे बालों को मजबूती प्रदान करता है जिससे कि हमारे बाल टूटने बंद हो जाते हैं। (Image Credit : Four Season Foraging)