जानें 5 जरूरी मेडिकल टेस्ट जो हर एक महिलाओं को पता होने चाहिएं

हर महिला (Woman) को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए, जिसमें नियमित मेडिकल टेस्ट (Medical Tests) शामिल होते हैं। यहां पाँच ऐसे मेडिकल टेस्ट दिए जा रहे हैं जो हर महिला को पता होने चाहिएं। (Image Credit: Max Life Insurance)

Mammography Test (मैमोग्राफी टेस्ट)

मैमोग्राफी टेस्ट महिलाओं के ब्रेस्ट के स्कैन को कहते हैं। इस टेस्ट से ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाया जा सकता है। यह टेस्ट ब्रेस्ट कैंसर को शुरूआती स्तर पर ही खोजने में मदद करता है जिससे उसका सही समय पर उपचार किया जा सकता है। (Image Credit: myUpchar)

BV Test (बीवी टेस्ट)

बीवी टेस्ट कराके वेजाइना ट्रांसमिटेड बीमारियों को खोजा जाता है जैसे की एचआईवी। इस टेस्ट में लैब टेक्नीशियन आपकी रक्त या वेजाइना से सैंपल लेता है और उसे टेस्ट करता है। (Image Credit: The Economic Times)

Pap Smear Test (पेप स्मीयर टेस्ट)

यह टेस्ट प्रेगनेंसी के कैंसर और अन्य समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग के रूप में किया जाता है। इस टेस्ट में डॉक्टर प्रेगनेंसी से एक स्क्रेप लेते हैं और उसे लैब में जांचा जाता है। (Image Credit: VMware Benefits)

Blood Test (ब्लड टेस्ट)

ब्लड टेस्ट आपकी सेहत की निगरानी करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह टेस्ट आपके हीमोग्लोबिन और अन्य रक्त संबंधी परामीटर की जांच करता है। यह टेस्ट आपके शरीर में किसी भी प्रकार की परेशानी का पता लगा सकता है। (Image Credit: Marylebone lab)

Pregnancy test (प्रेगनेंसी की जांच)

अगर कोई महिला प्रेग्नेंट होने के बारे में सोच रही हो तो उसे एक प्रेगनेंसी टेस्ट करवाना चाहिए। यह टेस्ट घर पर भी किया जा सकता है। यह टेस्ट प्रेग्नेंट होने के लक्षणों को भी दिखाता है। (Image Credit: Times of India)