Monsoon Hack: बारिश में कीड़े मकोड़ों को रसोई से दूर रखने के उपाय

मानसून में नमी बढ़ जाती है यानी की मॉइश्चर बढ़ जाता है जिसके कारण कीड़े मकोड़े घर में आने लग जाते है। कीड़े मकोड़ों के कारण बारिश में बहुत सारी बीमारियां फैलने लग जाती हैं। तो आइये जानते हैं कि बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े को किचन और खाने से कैसे दूर रख सकते है।(Image Credit-Santa Fe New Mexican)

Keep Your Surrounding Clean

अपने और अपने आस पास की जगहों की बारिश के मौसम में डेली बेसिस पर साफ-सफाई करते रहें इससे न घर में गंदगी फैलेगी और न ही कीड़े मकोड़े घर में दस्तक देंगे साथ ही साथ घर साफ रहेगा तो बीमारी भी नहीं फैलेगी। (Image Credit : Fast Voice Media )

Seal Food Container

हमेशा खाने को ढक कर या फिर सील कंटेनर में खाने को पैक करके रखें ताकि उसपे मक्खी और कीड़े मकोड़े से भी खाने बचा रहेगा जिससे कि आपको कोई बीमारी नहीं होगी। (Image Credit : Ubuy India)

Disposal Of Garbage Properly

कचरे को हमेशा बाहर निकाल कर रखें और कभी भी कचरे को घर में न रखें क्योंकि कचरा घर में रखने से बहुत सारे कीड़े मकोड़े आने लगते है और गंदगी और कीड़े मकोड़े के कारण बीमारियां भी फैलती है तो कचरे को घर से बाहर रखें।(Image Credit : Jute Bags)

Avoid Standing Water

किचन में कहीं भी कभी भी पानी भरा नही रखें क्योंकि इससे मच्छर, मक्खी और भी कई तरह के कीड़े मकोड़े आकर्षित करता है तो कहीं भी पानी जमा कर के नही रखे ताकि बीमारियों से आप बचें रहें। (Image Credit :Nestol Water)

Use Fly Screen

फ्लाई स्क्रीन एक जाली जैसे दिखने वाला होता है जो कि किसी भी तरह के फ्लाई और कीड़े मकोड़ों को घर में आने से रोकता है आप अपने खिड़की पर इसको लगा सकते हैं और साथ ही साथ खाना ढकने के लिए भी फ्लाई स्क्रीन आती है। (Image Credit : DIY Magnetic Fly Screen)