Monsoon Hack: बारिश में कीड़े मकोड़ों को रसोई से दूर रखने के उपाय
मानसून में नमी बढ़ जाती है यानी की मॉइश्चर बढ़ जाता है जिसके कारण कीड़े मकोड़े घर में आने लग जाते है। कीड़े मकोड़ों के कारण बारिश में बहुत सारी बीमारियां फैलने लग जाती हैं। तो आइये जानते हैं कि बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े को किचन और खाने से कैसे दूर रख सकते है।(Image Credit-Santa Fe New Mexican)