जानें 5 कारण जिनकी वजह से आपको सेक्स के बाद पेशाब करना चाहिए

सेक्स के बाद पेशाब करना आपके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है। तो आइए जानें 6 कारण जिनकी वजह से आपको सेक्स के बाद पेशाब करना चाहिए। (Image Credit: Health)

हाइजीन

सेक्स के दौरान अंडरवियर इलाके में बैक्टीरिया आ सकते हैं, जिन्हें पेशाब द्वारा बाहर निकाल देना महत्वपूर्ण होता है ताकि इन्फेक्शन का खतरा कम हो। (Image Credit: CNN)

सूखापन की समस्या

सेक्स के दौरान या उसके बाद, आपके अंडरवियों में ज्यादा से ज्यादा लिक्विडिटी हो सकती है। पेशाब करने से शरीर में मौजूद सरप्लस लिक्विडिटी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। (Image Credit: Vanguard News)

मूत्रमार्ग स्वास्थ्य

पेशाब करने से मूत्रमार्ग में किसी भी प्रकार की ब्लॉकेज को खत्म करने में मदद मिलती है। यदि सेक्स के बाद आप पेशाब नहीं करते हैं, तो मूत्रमार्ग में समस्याएं हो सकती हैं। (Image Credit: Allure)

प्रेगनेंसी की संभावना

यदि आप वजाइना के करीब सेक्स करते हैं, तो स्पर्म वजाइना के पास पहुंच सकते हैं। पेशाब करने से ये स्पर्म बाहर निकल जाते हैं, जिससे प्रेगनेंसी की संभावना कम होती है। (Image Credit: Woman & Home)

आराम

सेक्स के बाद पेशाब करने से आपको आराम मिलता है, क्योंकि सेक्स के दौरान और उसके बाद आपके शरीर में तनाव हो सकता है। (Image Credit: The Conversation)