जानें 5 कारण जिनके कारण आपके होंठ काले हो जाते हैं
आपके होंठ काले हो जाने के कई कारण हो सकते हैं। तो आइए जानें 5 कारण जिनके कारण आपके होंठ काले हो जाते हैं। (Image Credit: Pinterest)
आपके होंठ काले हो जाने के कई कारण हो सकते हैं। तो आइए जानें 5 कारण जिनके कारण आपके होंठ काले हो जाते हैं। (Image Credit: Pinterest)
तंबाकू में मौजूद निकोटीन होंठों को काला बना सकता है और उन्हें आर्टिफिशियल वे से पुराने दिखाने का कारण बनता है साथ ही आपके सेहत के लिए भी हानिकारक होता है। (Image Credit: Franciscan Health)
अशुद्ध खानपान, खासकर ज्यादा चीनी और मैदा से बना फूड का सेवन करने से होंठ काले हो सकते हैं। अशुद्ध खानपान का असर आपके सेहत पर भी पड़ता है। इसलिए सही खानपान अपनाएं। (Image Credit: Food & Wine)
अपने होंठों की देखभाल न करना और उन्हें नम रखने के कारण वे रूखे हो जाते हैं और धीरे-धीरे काले हो सकते हैं। इस लिए जरूरी है कि आप अपने होंठों की सही देखभाल करें। (Image Credit: The Times Of India)
धूप में लंबे समय तक रहने से होंठों पर बुरा असर पड़ सकता है। यह होंठों के रंग को काला बना सकता है और उन्हें त्वचा के लिए हानिकारक बना सकता है। इस लिए ज्यादा धूप में जाने से बचें। (Image Credit: Apartment Therapy)
कई समस्याएँ और बीमारियाँ भी होंठों के रंग को प्रभावित कर सकती हैं। बीमारियों के कारण होंठों की नमी कम हो जाती है। (Image Credit: ShineSheets)
{{ primary_category.name }}