जानें आपकी वजाइना से बदबू आने के 5 कारण

आपकी वजाइना से बदबू को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय हैं। तो आइए जानें आपकी वजाइना से बदबू आने के 5 कारण के बारे में। (Image Credit: Healthline)

स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएँ

यदि आपकी वजाइना में इन्फेक्शन हो, तो यह बदबू का कारण बन सकता है। यह इन्फेक्शन जलन, खुजली और गंदगी की बदबू के साथ हो सकता है। (Image Credit: The Healthy)

अन्य कारणों में हारमोनल परिवर्तन

पीरियड्स के समय और प्रेगनेंसी के दौरान, हारमोन्स में परिवर्तन होता है जिससे वजाइना की बदबू में बदलाव हो सकता है। (Image Credit: LagoPost.ng)

सही देखभाल नहीं करनें से

सही तरीके से स्वच्छता न रखने से भी वजाइना की गंध में बदलाव हो सकता है। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। (Image Credit: HealthShots)

इन्फेक्शन

वजाइना में इन्फेक्शन होने पर भी बदबू की समस्या हो सकती है, जैसे कि बैक्टीरियल वैजिनोसिस या फंगल इन्फेक्शन। (Image Credit: Glamour)

खानपान

खाने की आदतों में तेली और मसालेदार फूड का अधिक सेवन करने से भी वजाइना की बदबू हो सकती है। (Image Credit: The Daily Star)