जानें आपकी वजाइना से बदबू आने के 5 कारण
आपकी वजाइना से बदबू को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय हैं। तो आइए जानें आपकी वजाइना से बदबू आने के 5 कारण के बारे में। (Image Credit: Healthline)
आपकी वजाइना से बदबू को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय हैं। तो आइए जानें आपकी वजाइना से बदबू आने के 5 कारण के बारे में। (Image Credit: Healthline)
यदि आपकी वजाइना में इन्फेक्शन हो, तो यह बदबू का कारण बन सकता है। यह इन्फेक्शन जलन, खुजली और गंदगी की बदबू के साथ हो सकता है। (Image Credit: The Healthy)
पीरियड्स के समय और प्रेगनेंसी के दौरान, हारमोन्स में परिवर्तन होता है जिससे वजाइना की बदबू में बदलाव हो सकता है। (Image Credit: LagoPost.ng)
सही तरीके से स्वच्छता न रखने से भी वजाइना की गंध में बदलाव हो सकता है। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। (Image Credit: HealthShots)
वजाइना में इन्फेक्शन होने पर भी बदबू की समस्या हो सकती है, जैसे कि बैक्टीरियल वैजिनोसिस या फंगल इन्फेक्शन। (Image Credit: Glamour)
खाने की आदतों में तेली और मसालेदार फूड का अधिक सेवन करने से भी वजाइना की बदबू हो सकती है। (Image Credit: The Daily Star)
{{ primary_category.name }}