मानसून में बाल झड़ रहे तो खाएं ये मसाले

मानसून में अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और आपका बहुत बाल झड़ रहा है तो कुछ किचन के ऐसे मसाले होते हैं जो कि आपके बालों को मजबूत बनाने में बहुत सहायक होते हैं और वो मसाले बाल झड़ने को कम करते हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन कौन से है वो मसाले। (Image Credit : iStock)

Black Pepper

काली मिर्च में मौजूद होते है अनेक प्रकार के पोषक तत्व जैसे कि केरोटिनॉयड, विटामिन सी, विटामिन ए और फ्लेवोनॉयड जो कि बालों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होते है और बालो को घना लंबा काला बनाने के अलावा बालो को टूटने से बचाते हैं। (Image Credit : Amazon.in)

Cinnamon

दालचीनी में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यह सभी पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बना कर बालों का झड़ना कम करते हैं साथ ही साथ बाल की मजबूती भी बरकार रखते है। (Image Credit : Encyclopedia Britannica)

Cumin

जीरा में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन पाया जाता है जो कि बालों को मजबूती प्रदान करता है और बालो को जड़ से मजबूत बनाता है जिससे कि बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है। (Image Credit : Medical News Today)

Nigella Seed

कलौंजी में थाइमोक्विनोन नामक तत्व पाया जाता है जो कि बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है और यह बालों तक सही मायने में पोषक तत्व पहुंचाता है जिससे कि बाल स्ट्रॉन्ग बने रहते हैं। (Image Credit : Healthline)

Sesame Seed

तिल के बीज में पाया जाता है ओमेगा 3 फैटी एसिड जो कि बालों में नेचुरल ऑयल बनाए रखता है जिससे कि बालों के जड़ें मजबूत होती हैं और बाल झड़ना भी कम हो जाता है साथ ही साथ बालों को सही मायने में पोषक तत्व मिलते हैं। (Image Credit : Vintage Farmers)